शेज़वान भरवां बैंगन (Schezwan bharwan baingan recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#Sep
#Tamatar
अलग स्वाद और बिल्कुल अलग अंदाज़ में बनाए बैंगन

शेज़वान भरवां बैंगन (Schezwan bharwan baingan recipe in hindi)

#Sep
#Tamatar
अलग स्वाद और बिल्कुल अलग अंदाज़ में बनाए बैंगन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 -30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2मध्यम आकार के बैंगन
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  3. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न
  4. 1छोटी शिमला मिर्च कटी हुई
  5. 7-8छोटे किये हुए टुकड़े पनीर के
  6. 1 छोटागाजर बारीक़ कटा हुआ
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 बड़ा चम्मचबटर
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  11. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 बड़ा चम्मचशेज़वान चटनी
  13. आवश्यकतानुसार बेंगन को तलने के लिए बटर / घी / तेल

कुकिंग निर्देश

25 -30 मिनट
  1. 1

    बैंगन को चाहें तो स्ट्रीप में छील लें ये ऑप्शनल हैं अब इसके बीच से चीरा लगाए पैन में बटर / तेल गरम करें मध्यम से तेज आंच पर इसे चारो ओर तल लें

  2. 2

    अब सभी सब्जियों को काट कर मिला लें

  3. 3

    पैन में बटर गरम करें हरी मिर्च व अदरक को हल्का भूने और सभी सब्जियों को डालकर अच्छी तरह मिलाए तेज आंच पर इन्हें 1-2 मिनट भूने चम्मच से लगातार चलाते रहें फिर शेज़वान चटनी व स्वादानुसार थोड़ा सा नमक मिलाए

  4. 4

    1 मिनट भूने और आंच बंद करके इस बने मसाले को बैंगन में भरे

  5. 5

    अब फिर से पैन में थोड़ा सा बटर या तेल डाले क़रीब 1 छोटे चम्मच और भरे हुए बैंगन को इसमे 2-3 मिनट के लिए धीमी आंच पर ढ़ककर पकाए

  6. 6

    तैयार बैंगन को गरमागरम मनपसंद पूरी,पराठे या चावल के साथ परोसें आप सर्व करते समय इसमें चीज़ भी कद्दूकस करकें डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes