चेरी टोमाटो सैलेड इन ट्यूलिप शेप (Cherry Tomato salad in tulip shape recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#Sep
#tamatar

आइए आज हम चेरी टोमाटोया छोटे टमाटरों से सलाद बनाते हैं। सलाद स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। यह सलाद कुछ खास है क्यूंकि इसमें टमाटर को मैंने ट्यूलिप के फूलों की शेप दी है और उसके अंदर हंग कर्ड की चीज़ी स्टफिंग डाली है इसलिए काफी स्वादिष्ट भी है। चलिए रेसिपी देखते हैं

चेरी टोमाटो सैलेड इन ट्यूलिप शेप (Cherry Tomato salad in tulip shape recipe in Hindi)

#Sep
#tamatar

आइए आज हम चेरी टोमाटोया छोटे टमाटरों से सलाद बनाते हैं। सलाद स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। यह सलाद कुछ खास है क्यूंकि इसमें टमाटर को मैंने ट्यूलिप के फूलों की शेप दी है और उसके अंदर हंग कर्ड की चीज़ी स्टफिंग डाली है इसलिए काफी स्वादिष्ट भी है। चलिए रेसिपी देखते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2चेरी टोमाटोया छोटे टमाटर
  2. 1/2 कपहंग कर्ड या दही का चक्का
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1 चम्मचहल्की उबली और बारीक कटी शिमला मिर्च
  5. 1 चम्मचऑरिगेनो
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. चुटकीभर नमक
  8. 1चीज़ क्यूब (ऑप्शनल)
  9. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया पत्ती थोड़ी सी
  10. आवश्यकता अनुसारगार्निशिंग के लिए हरा धनिया, हरी मिर्च, खीरा, अनार के दाने।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हंग कर्ड या चक्का दही तैयार कर लें। इसके लिए 1 कप गाढ़ी दही को मलमल के कपड़े में बांध कर रातभर फ्रिज में रखें या चाय की बड़ी छलनी में भी दही रख सकते हैं। इस विधि से भी दही का पानी निकल जाता है और बढ़िया चक्का दही तैयार हो जाता है।

  2. 2

    अब इस हंग कर्ड में हम बारीक कटी हरी मिर्च, शिमला मिर्च, ऑरिगेनो, लाल मिर्च पाउडर, नमक, सब डालकर अच्छे से मिला लेंगे।

  3. 3

    अब एक चीज़ क्यूब को कद्दूकस करके मिला दें। आप चीज़ क्यूब डाल भी सकते हैं और नहीं भी। अगर चीज़ का इस्तेमाल करना हो तो नमक ना डालें।अच्छे से सब कुछ मिला लें।

  4. 4

    अब टमाटर को अच्छे से धो लें और पानी पोंछ लें। एक चाकू की सहायता से टमाटर में ऊपर से नीचे की तरफ 4-6 कट लगा लें। ध्यान रहे कि टमाटर कहीं से कट या फट ना जाए। इसमें सावधानी से हंग कर्ड की फिलिंग डाल दें। चारों तरफ से अच्छे से हल्के हाथ से दबा कर फिलिंग को सेट कर दें। हमारे ट्यूलिप की शेप वाले टोमाटोरेडी हैं।

  5. 5

    अब खीरा, धनिया पत्ती, हरी मिर्च, अनार के दाने से सजा कर इस पौष्टिक सलाद को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes