टमाटर की कढी (Tamatar ki kadhi recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#sep
#tamatar
टमटर एक एसी सब्जी है जिसके बिना कोई भी सब्जी अधूरी होती है। खट्टा लेकिन कैलशियम व विटामिन से भरपूर। टमाटर से बहुत प्राकार की सब्जियाँ व स्वीट बनाई जाती है। यह एक एसी सब्जी है जिसे कच्चा व पकाकर खा सकते है।

टमाटर की कढी (Tamatar ki kadhi recipe in Hindi)

#sep
#tamatar
टमटर एक एसी सब्जी है जिसके बिना कोई भी सब्जी अधूरी होती है। खट्टा लेकिन कैलशियम व विटामिन से भरपूर। टमाटर से बहुत प्राकार की सब्जियाँ व स्वीट बनाई जाती है। यह एक एसी सब्जी है जिसे कच्चा व पकाकर खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-5 लोग
  1. 4-5टमाटर मध्यम आकार के
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1/4 टी स्पूनहीगं
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1/4 टी स्पूनअजवाईन
  6. 1तेजपत्ता
  7. 1/2 टी स्पूनमेथीदाना
  8. 1/2 टी स्पूनराई
  9. 3-4हरी मिर्ची
  10. 1-2सूखी लाल मिर्ची
  11. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  12. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  13. 1 टी स्पूनधनिया
  14. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 12-15करी पत्ते
  16. 1 टेबल स्पूनअदरक-लहसुन का पेस्ट
  17. स्वादनुसारनमक
  18. 1/2 टी स्पूनगर्ममसाला
  19. 1 टी स्पूनदेसी घी

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर व 1-2 हरी मिर्च का पेस्ट बना लें। टमाटर में से एक टमाटर को बारीक छोटे-छोटे टुकडों में काट लें।अब पैन में ऑयल गर्म करें। अब इसमें तेज पत्ता,जीरा,मेथी दाना व हीगं डालें व धिमी आचँ पर भुनें फिर इसमें अदरक -लहसुन का पेस्ट डालें व 1 मिनट तक भुने। फिर हरी मिर्च व करी पत्ते डाल दें।कुछ करी पत्ते तडके के लिए रख लें

  2. 2

    अब टमाटर डालें व 3-4 मिनट तक साफ्ट होने तक पकाएं।अब बेसन में थोडा पानी डालकर पहले पेस्ट बनाएं फिर इसमें 1 कप पानी डालें।अब सुखे मसाले डालें व धिमी आचँ पर 1 मिनट तक भुनें।

  3. 3

    फिर इसमें टमाटर प्यूरी डाल दें 1-2 मिनट तक हिलाते हुए पकाएं। अब 1/2 कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं।फिर बेसन के घोल को करी में डालें व बोइल आने तक हीलाते रहें।

  4. 4

    लगभग 3-31/2कप तक पानी डल जाएगा। फिर कड़ी पत्तेको धिमी आचँ पर 15-20 मिनट तक पकाएं। कड़ी पत्तेकी कन्सीस्टेसीं आप अपने हीसाब से रख सकते है।कड़ी पत्तेको नारमल कड़ी पत्तेकी तरह बेसन पकने तक पकाना है। कड़ी पत्तेजब थोडी गाढी हो जाए तो मतलब तैयार है।अब एक तडका पैन में देसी घी लें उसमें लाल मिर्च, करी पत्ता, थोडा सा जीरा डालकर गर्म करें अब 1/2 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें व तुरन्त तडके को कड़ी पत्तेमें डाल दें।

  5. 5

    हमारी टमाटर की कड़ी पत्तेतैयार है।इसे गरमागर्म राईस या रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes