टमाटर कढ़ी (Tamatar kadhi recipe in hindi)

Rupa singh
Rupa singh @_GharKiRasoi
BIHAR

#GA4
#week7
कढ़ी जिसके नाम से ही दिल खुश हो जाता है।उन्ही में से एक टमाटर कढ़ी जो की खने में बहुत ही स्वादिष्ठ और लाजवाब होती है।

टमाटर कढ़ी (Tamatar kadhi recipe in hindi)

#GA4
#week7
कढ़ी जिसके नाम से ही दिल खुश हो जाता है।उन्ही में से एक टमाटर कढ़ी जो की खने में बहुत ही स्वादिष्ठ और लाजवाब होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मी.
4 लोगों के लिए
  1. 2बड़े टमाटर
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2 चम्मचबेसन
  5. 5-6कढ़ी पत्ता
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  8. 1सूखी लाल मिर्च
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनियां पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चुटकीहींग
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मी.
  1. 1

    सबसे पहले हम टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को पीस कर पेस्ट बना लेंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई को गैस पे चढ़ाएंगे उसमें तेल डालेंगे जब तेल गर्म हो जाये तो हम जीरा और मेथी दाना डालेंगे ।जब वह तड़क जाए तो हींग,सूखी लाल मिर्च,कढ़ी पत्ता और तेजपत्ता डालेंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में हम टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भूनेंगे उसके बाद हल्दी,धनियां, लाल मिर्च पाउडर को डालकर तेल छूटने तक भूनेंगे।जब मसाला भून जाए तो इसमें बेसन को डालकर थोड़ी देर भूनेंगे।अब भुने मशालें में आवश्यकता अनुसार पानी और नमक डालकर 10 से 15 मिनट तक ढ़क कर पकाएंगे।

  4. 4

    अब हमारी टमाटर कढ़ी बन कर तैयार है। हम धनियां पत्ता या कढ़ी पत्ता से सजाकर गरमा गरम पड़ोस सकते हैं। इसे हम चावल या रोटी के साथ खा सकते हैं।

  5. 5

    नोट:- आप इस कढ़ी में लहसुन प्याज़ भी मिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa singh
Rupa singh @_GharKiRasoi
पर
BIHAR
I love cooking, I like to make new dishes{Only vegetarian food is made in my kitchen for Thakur Ji 🙏लड्डू गोपाल🙏
और पढ़ें

Similar Recipes