ढाबा स्टाइल बैंगन भरता (Dhaba style baingan bharta recipe in hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#sep
#tamatar बैंगन का भरता सभी जगह बहुत ही पसंद किया जाता है पंजाब में सबसे ज्यादा बैंगन की भरता को पसंद किया जाता है यह भून के कुकर में उबाल के कई तरीके से बनाया जाता है जो स्वाद भूनकर बनाने में है अलग ही स्वादिष्ट बनता है। बैंगन की बहुत सी रेसिपी बनाई जाती है बैंगन का भरता पूरी रोटी और पराठा के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है सर्दियों में यह डिश ताजा हरे मटर डालकर बनाई जाती है।

ढाबा स्टाइल बैंगन भरता (Dhaba style baingan bharta recipe in hindi)

#sep
#tamatar बैंगन का भरता सभी जगह बहुत ही पसंद किया जाता है पंजाब में सबसे ज्यादा बैंगन की भरता को पसंद किया जाता है यह भून के कुकर में उबाल के कई तरीके से बनाया जाता है जो स्वाद भूनकर बनाने में है अलग ही स्वादिष्ट बनता है। बैंगन की बहुत सी रेसिपी बनाई जाती है बैंगन का भरता पूरी रोटी और पराठा के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है सर्दियों में यह डिश ताजा हरे मटर डालकर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2बड़े गोल बैंगन
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारताजा धनिया
  6. 6लहसुन की कली
  7. 1अदरक का टुकड़ा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  14. 1 चम्मचनींबू रस

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन, टमाटर को अच्छे से धो कर पोछ लेंगे उसके ऊपर तेल लगाकर भून लेंगे (बैंगन में हम लहसुन की साबुत कली को भी एक-एक करके दूर दूर लगा देंगे उससे बहुत ही स्वादिष्ट बनता है)पूरी तरह से भून जाने के बाद एक प्लेट में आराम से उसके निकाल देंगे और बैंगन को कट करके साफ-साफ निकाल लेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे उसमें जीरा लहसुन अदरक प्याज़ को डालकर भूनेंगे हल्का ब्राउन हो जाने पर कटे टमाटर हरी मिर्च डालकर भूनेंगे, ऊपर से लाल मिर्च पाउडर हल्दी गरम मसाला डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    सभी मसाले अच्छे से भून जाने के बाद मैश बैंगन को भी मिक्स कर देंगे और अच्छे से सभी मसालों के साथ मिक्स करेंगे। करीब 10 मिनट तक और अच्छे से मसालों को भूनते रहेंगे। गरम बैंगन का भरता तैयार है गानिश के लिए ऊपर, नींबू का रस और हरा धनिया डालकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes