कश्मीरी काबुली चना पुलाव (Kashmiri Kabuli Chana Pulao Recipe In Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#Ebook2020
#state8
#JammuKashmir
#post1
#17_9_2020

खड़े मसालों और काबुली चना और आलू मटर के साथ बना हुआ ये पुलाव खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।

कश्मीरी काबुली चना पुलाव (Kashmiri Kabuli Chana Pulao Recipe In Hindi)

2 कमैंट्स

#Ebook2020
#state8
#JammuKashmir
#post1
#17_9_2020

खड़े मसालों और काबुली चना और आलू मटर के साथ बना हुआ ये पुलाव खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1आलू बड़े टुकडों में कटा हुआ
  3. 1 कपकाबुली चना उबला हुआ
  4. 1 कपफ्रोजन मटर
  5. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  6. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  7. 1/2 कपड्राइफ्रूट्स (काजू बादाम किशमिश)
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च
  11. 2जावित्री
  12. 2लौंग
  13. 2तेजपत्ता
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 2बड़ा प्याज़ लंबे और पतले कटे हुए
  17. 2 चम्मचलहसुन कद्दूकस किया हुआ
  18. 4हरी मिर्च दो टुकड़ों में कटा हुआ
  19. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ धनियां पत्ती
  21. 2 चम्मचघी
  22. 1दालचीनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक कप बासमती चावल को दो तीन बार पानी से धो लें और फिर उसमें तीन कप पानी डाल कर 15 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।

  2. 2

    15 मिनट बाद चावल से पानी को निकाल दें और छलनी से छान लें ।

  3. 3

    एक कूकर में दो चम्मच घी डाल कर गरम करें फिर उसमें आधा कप ड्राइफ्रूट्स (काजू बादाम किशमिश) को डाल कर तल कर निकाल लें ।

  4. 4

    तले हुए ड्राइफ्रूट्स को किसी प्लेट में रख दें । अब उसी कूकर में एक प्याज़ को लंबे और पतले काट कर डाल दें और फिर उसमें आधा चम्मच नमक डाल दें।

  5. 5

    प्याज़ को सुनहरा होने तक तलें और फिर उसे भी किसी प्लेट पर निकाल दें।

  6. 6

    अब सारे साबुत मसाले (धनियां, जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता, बड़ी इलायची, जावित्री, काली मिर्च, लौंग, सौंफ) को कूकर में डाल दें फिर उसमें एक प्याज़ को लंबे और पतले काट कर डाल कर भूनें ।

  7. 7

    अब कूकर में दो चम्मच कद्दूकस किया हुआ लहसुन और चार हरी मिर्च को दो टुकड़ों में काट कर डाल दें। फिर उसमें एक आलू को छीलकर बड़े- बड़े टुकड़ों में काट कर डाल दें और अच्छे से मसाले को भूनें।

  8. 8

    अब इसमें एक कप उबला हुआ काबुली चना को डाल दें ।

  9. 9

    अब इसमें एक कप फ्रोजन मटर को डाल दें और चम्मच से चलाएं।

  10. 10

    अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नमक और एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को डाल कर चम्मच से चलाएं।

  11. 11

    अब इसमें दो चम्मच बिरयानी मसाला और आधा चम्मच छोले मसाला को डाल कर भूनें।

  12. 12

    अब इसमें चावल को डाल दें और फिर उसमें बारीक कटा हुआ धनियां पत्ती को भी डाल दें और चम्मच से चलाएं।

  13. 13

    अब इसमें दो कप पानी डाल कर चम्मच से चलाएं और फिर उसमें कूकर का ढक्कन लगाकर उसे गैस पर चढ़ा कर दो सीटी आने तक पकाएं ।

  14. 14

    जब कूकर ठंडा हो जाए और उसका सीटी खुल जाएं तो उसमें से गरमा गरम पुलाव को किसी प्लेट या बाउल में निकाल लें।

  15. 15

    हमारा स्वादिष्ट गरमा गर्म कश्मीरी काबुली चना पुलाव तैयार है। ऊपर से तले हुए ड्राइफ्रूट्स और तले हुए प्याज़ को डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes