कश्मीरी पुलाव। (kashmiri pulao recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

कश्मीरी पुलाव। (kashmiri pulao recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० से ३० मिनट
४लोगों के लिए
  1. 1 1/2 कप बासमती चावल
  2. आवश्यकतानुसारथोड़े से साबुत मसालें (तेजपत्ता, लौंग, इलायची, दालचीनी, जावित्री
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  5. 1/2नींबू
  6. 1 छोटा चम्मचदेशी घी।
  7. पुलाव पकाने की सामग्री:-
  8. 1/2 कटोरीड्राई फ्रूट्स (काजू, किशमिश,मखाना, अखरोट गिरी)
  9. 1बड़े स्लाइस कटे प्याज
  10. 2 चम्मचरिफाइंड
  11. आवश्यकतानुसारथोड़े से कटे एप्पल
  12. आवश्यकतानुसारथोड़े से काजू, अखरोट गिरी,और किशमिश डेकोरेशन के लिए।

कुकिंग निर्देश

२० से ३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत मसालें को कुट लेंगे। फिर चावल को अच्छी तरह पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    अब चावल का पानी निथार कर कुकर में डालेंगे फिर सारे मसालें,नमक,घी व नींबू डालकर जितना अपन चावल लिए हैं उतना ही पानी डालकर मिक्स करेंगे। और कुकर ढककर १सीटी में चावल पकाएंगे। लीजिए चावल तैयार हैं।

  3. 3

    अब कढ़ाई में रिफाइंड ‌गरम करके प्याज़ को गुलाबी फ्राई करेंगे।

  4. 4

    फिर प्याज़ को निकाल कर रिफाइंड में ड्राई फ्रूट्स भी फ्राई कर लेंगे।अब चावल को डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    गैस बन्द कर देंगे। फिर कटे एप्पल व फ्राई प्याज़ डालकर मिक्स करेंगे।अब प्लेट में निकाल कर ऊपर से फ्राई प्याज़ डालकर सर्व करें और खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes