कश्मीरी पुलाव (kashmiri Pulao recipe in Hindi)

Shweta Kitchen
Shweta Kitchen @cook_14472759
Delhi

कश्मीरी पुलाव (kashmiri Pulao recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोगों के लिए
  1. 1 कप बासमती चावल (लंबे दाने वाला)
  2. 1/4 कप + 1 चम्मचदूध
  3. 1. 3/4 कपपानी
  4. 10 किस्मेंकेसर
  5. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ लंबा
  6. 3/4 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  7. स्वादअनुसारनमक
  8. 2 बड़े चम्मच + 1 बड़ा चम्मचघी
  9. 1/2 बड़ा चम्मचतेल
  10. आवश्यकतानुसार दालचीनी
  11. 2लौंग
  12. 1इलायची
  13. 1स्टार ऐनीज़
  14. आवश्यकतानुसार फल और सूखे मेवे और मेवे:
  15. 1/2 कपअनानास कटा हुआ
  16. 1/2 कपअनार
  17. 20काजू
  18. 15बादाम
  19. 2 बड़े चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक कप बासमती चावल को 20 मिनट के लिए भिगो के रख देंगे फिर एक चौथाई कप दूध में केसर के धागे अच्छी तरीके से मिला लेंगे फिर एक कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में ऑयल डालेंगे और उसके अंदर दालचीनी

  2. 2

    दो लौंग एक हरी इलायची एक चकरी फूल अच्छी तरीके से उनको तड़का लेंगे फिर उसके बाद उसके अंदर चावल मिक्स कर देंगे चावल अच्छी तरीके से मिक्स करने के बाद केसर वाला दूध उसके अंदर ऐड कर देंगे और पानी डालकर उसमें एक सीटी लगवा लेंगे

  3. 3

    अक्कू का ठंडा होने के बाद उसका ढक्कन खोल लेंगे अब एक पैन लेंगे पैन में देसी घी डालकर उसको अच्छे से गर्म कर लेंगे

  4. 4

    गरम घी में काजू बादाम को अच्छे से पढ़ाई कर लेंगेराई होने के बाद उनको निकाल लेंगे फिर उसी घी के अंदर किशमिश ट्राई कर लेंगे किशमिश के बाद प्याज़ को अच्छे से गोल्डन ब्राउन फ्राई कर लेंगे

  5. 5

    अब कुकर का ढक्कन खोल कर उसके अंदर काजू बादाम किशमिश यह सारी चीज़ अच्छे से मिक्स करेंगे फिर उसके अंदर सूट डालेंगे अनार पाइनएप्पल इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे फिर उसके बाद उसके अंदर कश्मीरी पुलाव मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  6. 6

    हमारे टेस्टी यामीन कश्मीरी पुलाव बनकर तैयार है ऐसे गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Kitchen
Shweta Kitchen @cook_14472759
पर
Delhi

कमैंट्स

Similar Recipes