टमाटरी तुरई (Tamatari turai recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोतुरई
  2. 2टमाटर
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1अमचूर की कली
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तुरई को छील कर इसके पतले पतले टुकडे काट लेते हैं ।साथ ही टमाटर के भी छोटे टुकड़े काट लेते हैं ।

  2. 2

    अब तुरई को कुकर मे डालकर इसमे नमक हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर व अमचूर की कली व थोडा सा पानी डालकर 2 सीटी दिला देते है।

  3. 3

    एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें हींग व जीरा डालकर भूने फिर कटे हुए टमाटर डालकर भूने ।जब टमाटर भुन जाए तो इसमें तुरई को डालकर कुछ देर तक पका ले।

  4. 4

    टमाटरी तुरई की सब्जी तैयार है इसे गरमागरम पराठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes