पुदीना चिकन (Pudina Chicken Recipe In Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Ga4 आमतौर पर तंदूरी चिकन ही मिलता है । तो उससे बोर होने लगे थोड़ा कुछ नया फ्लेवर
ऐड किया जाए तो उससे मुझे यह प्रेरणा मिली कि हम इसको पुदीना चिकन बनायेंगे
स्वादिष्ट भी है हैल्दी भी है #AL  #sep 

पुदीना चिकन (Pudina Chicken Recipe In Hindi)

#Ga4 आमतौर पर तंदूरी चिकन ही मिलता है । तो उससे बोर होने लगे थोड़ा कुछ नया फ्लेवर
ऐड किया जाए तो उससे मुझे यह प्रेरणा मिली कि हम इसको पुदीना चिकन बनायेंगे
स्वादिष्ट भी है हैल्दी भी है #AL  #sep 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 से 3 घंटे तैय
4 लोगों
  1. 1 किलोचिकन
  2. 100 ग्रामपुदीना
  3. 10-12हरी मिर्च
  4. 3 बड़े चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 200 ग्रामदही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 टेबलस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 2-3 बड़े चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  9. 10, 15 हरी मिर्च अगर तीखी है तो आप कम भी ले सकते हैं।
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 200 ग्रामदही
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 100 ग्राममक्खन

कुकिंग निर्देश

2 से 3 घंटे तैय
  1. 1

    सबसे पहले हमें चिकन को अच्छे से धोकर साफ करना है एक कढ़ाई लेंगे उसमें चिकन रखेंगे। अब हमें पुदीना साफ करना है हरी मिर्च लेनी है इनको दोनों को मिलाकर पीस लेना है और और अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाना है क्योंकि वह हमें थोड़ा ज्यादा चाहिए अब हम चिकन में पुदीना हरी मिर्च का पेस्ट तैयार किया है उसका आधा भाग चिकन में डालकर मिलाएं बाकी भाग बाद में मिलायेगे। अब हमें इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट भी मिलाना है। इश्क में हमें दही भी ऐड करनी है काली मिर्च,नमक सभी सामग्री मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।

  2. 2

    अब हमें चिकन में सभी सामग्री मिलाने के बाद अच्छे से उसको मसाला का मिक्स करना है जिससे कि चिकन में सारे फ्लेवर पहुंच जाएं इसको अब हमें लगभग 2 घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए रखना है। आप चाहें तो इसे मैरीनेट होने के लिए फ्रीज में भी रख सकते हैं।

  3. 3

    अब हमें एक कढ़ाई में इस चिकन को लेकर और गैस पर रखना पकाने के लिए हमें इसे मध्यम आंच पर हल्के हाथ से चलाते हुए पकाना है जिससे हमारी दही जो हमने मैरीनेट करते हुए डाली है वह फटे नहीं जब चिकन अच्छे से गर्म हो जाए और लगे कि हां बिल्कुल मिक्स हो चुका है फिर हमें मध्यम आंच पर ही ढक कर थोड़ी देर लगभग दस मिनट के लिए पकाना है फिर हमें एक टूथपिक की सहायता से चिकन को चेक करना है टुथपिक को हम चिकन के अंदर घुसा कर देखेंगे कि चिकन टुथपिक पर चिपका तो नहीं अगर टुथपिक पर चिपका नहीं है तो हमारा चिकन पक चुका है।

  4. 4

    इसे हमें लिपटा हुआ मसाले के साथ रखना है ज्यादा सुखाना नहीं है अब इसमें हम जो हमने मक्खन लिया हुआ है वह डालेंगे और एक दो मिनट के लिए पकाकर फिर गरमा गरम परोसेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes