पनीर के मोती (paneer ki moti recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

यह सब्जी अपने नाम के अनुरूप ही है क्योंकि इसमें मोती के आकार के पनीर बॉल्स पड़े है | त्योहार पर कुछ अलग बनाने की कोशिश में कुछ नया बनाया है |
#deep
#tyohar
#post7

पनीर के मोती (paneer ki moti recipe in Hindi)

यह सब्जी अपने नाम के अनुरूप ही है क्योंकि इसमें मोती के आकार के पनीर बॉल्स पड़े है | त्योहार पर कुछ अलग बनाने की कोशिश में कुछ नया बनाया है |
#deep
#tyohar
#post7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 2बड़े आलू उबले हुए
  3. 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1/4 चम्मचपिसी काली मिर्च पाउडर
  6. ग्रेवी के लिए
  7. 1बड़ी प्याज़ का पेस्ट
  8. 1 चम्मचअदरक व लहसुन का पेस्ट
  9. 1बड़े टमाटर का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  15. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  16. आवश्कता अनुसारहरी धनिया कटी हुई
  17. 1 चम्मचतेल
  18. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल कर ठंडा कर कस ले | पनीर को भी कस ले

  2. 2

    अब इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर व कॉर्न फ्लोर को अच्छी तरह से मिक्स कर मसलते हुए चिकना करे | जरूरत होने पर कॉर्न फ्लोर और भी ले सकते हैं | इस मिश्रण की छोटी छोटी बॉल्स बनाऐ |

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें इन बॉल्स को सुनहरा तले और प्लेट में निकाल ले | प्याज़ व टमाटर का पेस्ट बना ले सभी मसाले निकाल ले |

  4. 4

    एक दूसरी कढ़ाई में तेल गर्म करे | उसमें जीरा, हरी मिर्च को डाल कर भूने | प्याज़ का पेस्ट भी मिक्स कर भूने, अदरक का पेस्ट भी मिक्स करे | सभी पाउडर मसाले मिक्स करे और भूने, टमाटर का पेस्ट भी डाल कर भूने |

  5. 5

    जब मसाले अच्छी तरह से भुन जाऐ और तेल छोड़ दे तब इसमें 1 कप पानी डाल कर 3-4 मिनट के लिए और उबाल आने तक पकाऐ |

  6. 6

    एक सर्रविंग बाउल में पहले इस ग्रेवी को डाले और ऊपर से इन मोतियों को डाले | सर्व करते समय ही इसमें इन मोतियों को डाले, नहीं तो यह नरम हो जायेगी | इसे अपनी पंसद की रोटी या नॉन के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes