बनारसी टमाटर चाट (banarasi tamatar chaat recipe in Hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -45 मि०
2 लोग
  1. 5टमाटर
  2. 2आलू उबला हुआ
  3. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 6 बड़े चम्मचदेसी घी
  10. 2,3 चम्मचचीनी
  11. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो केचअप
  12. 2 चम्मचअदरक बारीक कटे हुए
  13. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटी हुई
  14. आवश्यकतानुसारनमक पारे

कुकिंग निर्देश

30 -45 मि०
  1. 1

    आलू को मसलकर एक बाउल में डालें। उसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर,धनिया पाउडर और नमकडालकर अच्छी तरह मिलाएँ। चारों टमाटर के बीच का गूदा निकालें और गूदा अलग रखें।

  2. 2

    टमाटर में आलू का मिश्रण टमाटरों में भरें। एक लोहे की कढ़ाई में 4बड़े चम्मच घी गरम करें, उसमें भरे टमाटर,ऊपरी हिस्सा नीचे की तरफ करके रखें। ढक कर धिमी आँच पर हर 5 मिनिट में पलटते हुए पकाएँ, जबतक वे नरम हो जाए।

  3. 3

    कड़छी के पिछले तरफ से मसले ताकि टमाटर और आलू अच्छी तरह मिल जाए। बचा टमाटर और दूसरे 4 टमाटरों से निकाला गूदा पीसकर प्यूरी बनाएँ।

  4. 4

    एक नॉन स्टिक पैन में बचा घी गरम करें, उसमें टमाटर की प्यूरी, चीनी, नमक और टोमाटो केच्चप डालें और 2-3मिनिट तक पकाएँ पर ध्यान रहे मिश्रण ज़्यादा गाढ़ा न हो जाए।

  5. 5

    परोसते वक्त टमाटर-आलू का मिश्रण सर्विंग बाउलों में डालें, उसपर टमाटर की प्यूरी डालें, अदरक, हरा धनिया और क्रश किए नमकपारा से सजाएँ और परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes