टमाटर की बनारसी चाट (Tamatar ki banarasi chaat recipe in Hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur

#GA4 #week6
#post1
चाट के नाम पर सबसे पहले आलू चाट याद आती है, पर मैंने टमाटर की चाट थोड़े से अलग तरीके से बनाई है, जिसमें मैंने प्याज़ और लहसुन का प्रयोग नहीं किया है, पर आप चाहें तो कर सकते हैं।

टमाटर की बनारसी चाट (Tamatar ki banarasi chaat recipe in Hindi)

#GA4 #week6
#post1
चाट के नाम पर सबसे पहले आलू चाट याद आती है, पर मैंने टमाटर की चाट थोड़े से अलग तरीके से बनाई है, जिसमें मैंने प्याज़ और लहसुन का प्रयोग नहीं किया है, पर आप चाहें तो कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2 सर्विंग
  1. टमाटर बैस के लिए :
  2. 2बड़ी चम्मच घी
  3. 1 छोटी चम्मचअदरक (किसा हुआ)
  4. 6-7काजू(टुकड़े)
  5. 4-5करी पत्ता
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  12. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  13. 2बड़ी चम्मच इमली / अमचूर की चटनी
  14. 3टमाटर(कटे हुए)
  15. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  16. 2आलू (उबले व कटे)
  17. 1 कटोरीपानी
  18. 1 चम्मचपुदीना
  19. आवश्यकतानुसार धनिया सजाने के लिए
  20. जीरा - शक्कर चाशनी के लिए :
  21. 1बड़ी कटोरी पानी
  22. 1/4 कटोरीशक्कर
  23. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  24. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  25. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री एक जगह एकत्रित कर रख लें।

  2. 2

    टमाटर बैस के लिए: एक कड़ाई में घी गरम करें और जब घी गरम हो जाए तो अदरक डाल कर खुशबु आने तक सेकें।
    अब काजू के टुकड़े डालें और उन्हें भी भूरा होने तक भूनें।

  3. 3

    काजू सिकने के बाद हींग, हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, इमली की चटनी डाल कर मिलाएं और चलाते हुए पूरा मसाला सूखा लें।

  4. 4

    जब मसाला अच्छे से सिक जाए और सूख जाए तब उसमें कटे हुए टमाटर और नमक डालकर सिके हुए मसाले में मिलाएँ और मसलते हुए नरम व मुलायम होने तक भूनें।

  5. 5

    अब इसमें उबले कटे हुए आलू डाल कर मिलाएँ फिर पानी डालकर मिला लें और 4-5 मिनट तक ढक्कन लगा कर उबालें(जब तक घी सतह ना छोड़ दे)।

  6. 6

    अब इसमे बारीक कटा पुदीना, धनिया पत्ती डाल कर मिला लें ।
    अब टमाटर चाट का बैस तैयार है।

  7. 7

    जीरा पानी बनाने के लिए:
    गैस पर एक पैन में 2 कटोरी पानी गरम करें और उसमें शक्कर, जीरा पाउडर, चाट मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिलाएं।
    जीरा शक्कर के पानी को मध्यम आंच पर 5 मिनट तक या 1 तार आने तक उबालें।

  8. 8

    तैयार टमाटर की चाट को सर्विंग बाउल में निकालें, ऊपर से शक्कर जीरे का पानी (चाशनी) डालकर गरमा गरम परोसें।
    चाट के ऊपर आप सेव, धनिया पत्ती या अनार दाने डालकर भी सजा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes