बनारसी टमाटर चाट (banarasi tamatar chaat recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ebook2020
#state2
#auguststar
#naya
काशी,वाराणसी,बनारस महादेव की नगरी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र एवं शहर है।भोजन में विविधता यह की खासियत शायद इसलिए यहां की प्रसिद्ध टमाटर की चाट पूरे भारतवर्ष में शायद कहीं नहीं मिलेगी।मैंने इसे पहली बार ट्राइ किया और सच में बहुत ही टेस्टी बनी।तो देखिए इसे कैसे बनाते हैं और आप भी बनाकर बताइए कि आपको कैसी लगी।मैंने ये जैन रेसिपी में बनाया है जिसमें आलू की जगह कच्चा केला यूज किया है ।

बनारसी टमाटर चाट (banarasi tamatar chaat recipe in Hindi)

#ebook2020
#state2
#auguststar
#naya
काशी,वाराणसी,बनारस महादेव की नगरी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र एवं शहर है।भोजन में विविधता यह की खासियत शायद इसलिए यहां की प्रसिद्ध टमाटर की चाट पूरे भारतवर्ष में शायद कहीं नहीं मिलेगी।मैंने इसे पहली बार ट्राइ किया और सच में बहुत ही टेस्टी बनी।तो देखिए इसे कैसे बनाते हैं और आप भी बनाकर बताइए कि आपको कैसी लगी।मैंने ये जैन रेसिपी में बनाया है जिसमें आलू की जगह कच्चा केला यूज किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6लाल पके हुए टमाटर
  2. 2कच्चे केले उबले किए हुए
  3. 1 टी स्पूनपोस्ता दाना
  4. 8-10काजू दरदरे कुटे हुए
  5. 1 टी स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  6. 4-6हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  12. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  14. 1/4 टी स्पूनसे कम हींग
  15. 1 टी स्पूनइमली का पल्प
  16. 1/2 कपपानी
  17. 2 टेबल स्पून हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 2-3 टेबल स्पूनघी
  20. चाशनी के लिए---
  21. 3-4 टेबल स्पून सुगर
  22. 1/2 कपपानी
  23. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  24. 1/4 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  25. 1/4 टी स्पूनकाला नमक
  26. चुटकीहींग
  27. कुछनमक पारे साथ में सर्व करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को बारीक काट लें। उबले हुए केले को मैश करें। पैन में घी गरम करके इसमें हींग,जीरा,अदरक,मिर्ची डालकर भूनें।पोस्ता दाना ऑफ काजू भी भूनें।

  2. 2

    अब टमाटर,हल्दी,रेड चिली पाउडर व नमक डालकर मिक्स करें और १/२ कप पानी डालकर ढक कर टमाटर के सॉफ्ट होने तक पकाएं।

  3. 3

    अब मैश किए हुए केले मिक्स करें और भुना जीरा पाउडर,काला नमक,गरम मसाला,चाट मसाला और इमली का पल्प डालकर अच्छे से मिक्स करें और २-३ मिनट तक कुक करें।हरा धनिया मिक्स करें।

  4. 4

    दुसरी तरफ पैन में शुगरऔर पानी डालकर गरम होने रखें। थोडी चिपचिपी चाशनी तैयार करें।अब इसमें हींग,भुना जीरा पाउडर,रेड चिली पाउडर और काला नमक मिलाएं।

  5. 5

    सर्विंग डिश में टमाटर की चाट को निकालें। उपर से थोडा सा घी और जीरा वाली चाशनी डालें।हरा धनिया और नमक पारे से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes