बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331

#ebook2020
#state9
पंजाब मे बैंगन के भरते मे घी डालकर उसके स्वाद को बढ़ाया जाता है. बैंगन का भरता बहुत ही अच्छा लगता है.

बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

#ebook2020
#state9
पंजाब मे बैंगन के भरते मे घी डालकर उसके स्वाद को बढ़ाया जाता है. बैंगन का भरता बहुत ही अच्छा लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5-6 लोग
  1. 500 ग्रामबैंगन
  2. 2-3प्याज़
  3. 8-10लहसुन की कलियाँ
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2टमाटर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1-1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2-1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1 चम्मचघी
  14. 3-4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    बैंगन को धोकर गैस पर रखकर भून ले.बैंगन थोड़ा ठंडा होने पर छील ले और हाथो से मसाला ले.प्याज़, लहसुन, अदरक और टमाटर को बारीक़ काट ले.

  2. 2

    कढ़ाही मे तेल गरम करे. ज़ब तेल गरम हो जाये तो जीरा और हींग डाले. ज़ब जीरा चटक जाये तब लहसुन और अदरक डालकर भुने.

  3. 3

    प्याज़ डाले और गुलाबी रंग आने तक भून ले. टमाटर डालकर मसाले डाले और टमाटर के गलने तक पकाये.

  4. 4

    गरम मसाला डाले और भुना हुआ बैंगन डालकर मसाले मे मिला ले और ढककर 5-10 मिनट हलकी आंच पर पका ले.

  5. 5

    अब भरते मे देसी घी डाल दे. रोटी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes