शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपोहा
  2. 1प्याज कटी हुई
  3. 1आलू कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1इंची अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  6. 1 छोटा चम्मचराई
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 2 बड़े चम्मचतेल या घी
  9. 8-9करी पत्ते
  10. 15-20किशमिश के दाने
  11. 10-12काजू टुकड़ों में कटे हुए
  12. 1गाजर कटी हुई
  13. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  14. 1/2 कपफ्रोजन स्वीट कॉर्न
  15. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 चम्मचनींबू का रस
  18. 2 चम्मचकटी हुई हरी धनिया
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सारा सामान निकाल लेंगे। सब्जियों को काट लेंगे। पोहे को छलनी में डालकर बहते हुए पानी से धो लेंगे जिससे पोहा साफ हो जाएगा और सॉफ्ट भी हो जाएगा

  2. 2

    कढ़ाई में ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे। ऑयल के गर्म होने पर राई करी पत्ता हींग अदरक हरिमिर्ची डाल कर चलाएंगे, 40 सेकंड बाद आलू मिक्स करके मीडियम आंच पर 1 मिनट पकाकर प्याज़ डालेंगे

  3. 3

    प्याज के हल्का गुलाबी भून जाने पर गाजर शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट चलाते हुए पकाकर काजू किशमिश स्वीट कॉर्न और हल्दी नमक डालकर मिक्स करेंगे, 1 मिनट बाद पोहा डाल देंगे

  4. 4

    सब्जियों के साथ पोहे को अच्छे से मिक्स करके धीमी आंच पर कढ़ाई को ढक देंगे, 2 से 3 मिनट बाद ढक्कन हटाकर गरम मसाला कटी हुई हरी धनिया और नींबू डालकर मिक्स करके गैस बंद कर देंगे

  5. 5

    हमारा टेस्टी खिला खिला पोहा बनकर तैयार है सर्व करें और चाय के साथ इंजॉय करें। सर्व करते समय अगर आप चाहे तो ऊपर से भुजिया डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes