केला कढ़ी (kela kadhi recipe in Hindi)

Shikha Pritam Sinha
Shikha Pritam Sinha @cook_26268076

#AS मैं शिखा आज फिर से आई हूँ एक नई रैसिपी के साथ। आप सबने मछलीकढ़ी तो सुनी होगी और जो खाते हैं मछली उन्होनें आनंद भी लिया होगा। परंतु मैं केलाकढ़ी बनाती हूँ उनके लिए जो या तो मछली नही खाते या किसी कारणवश नही खा सकते।जैसा कि हम सावन महीने में या किसी वार को नही खाते तो हम इस सब्जी का आनंद ले सकते है जो बिल्कुल मछलीकढ़ी का स्वाद देगा।

केला कढ़ी (kela kadhi recipe in Hindi)

#AS मैं शिखा आज फिर से आई हूँ एक नई रैसिपी के साथ। आप सबने मछलीकढ़ी तो सुनी होगी और जो खाते हैं मछली उन्होनें आनंद भी लिया होगा। परंतु मैं केलाकढ़ी बनाती हूँ उनके लिए जो या तो मछली नही खाते या किसी कारणवश नही खा सकते।जैसा कि हम सावन महीने में या किसी वार को नही खाते तो हम इस सब्जी का आनंद ले सकते है जो बिल्कुल मछलीकढ़ी का स्वाद देगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
8 लोग
  1. 6-7कच्चे केले
  2. 1 छोटा चम्मच पांच फोरन
  3. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  4. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1बडा़ टमाटर
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  9. 5पोट लहसुन
  10. 2 चम्मचसरसों
  11. 5-7हरी मिर्च
  12. 100 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले केले धोके छिलके लम्बे आकार में काट लेंगे। टुकड़ा बड़ा लगे तो केले को दो भाग मे कर काटे और धोके छान लें।

  2. 2

    टुकड़े को थोड़ा मोटा ही रखे ताकि मछली का टुकड़ा लगे। लहसुन,सरसो, हरी मिर्च और जीरे का पेस्ट बना ले। पीस लें।

  3. 3

    पेस्ट में हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर मिला लें। कटे केले में 2 चम्मच मसाला और नमक डालकर मिला लें।

  4. 4

    अब गैस पर कढ़ाई गर्म कर तेल डालें। तेल गर्म हो जाए तो आँच धीमी कर मसाले लगे केले तल लें। थोड़े-थोड़े कर सारे केले अच्छे से लाल तल लें।

  5. 5

    अब तेल में पचफोरन डाल चटकाए मसाले डाले और नमक डालकर भूनें। मसाले को धीमी आँच पर ही भूनें। 5-10मिनट भूँजने के बाद टमाटर काट कर डाले। तबतक भूने जबतक मसाला अच्छी तरह न भून जाए।

  6. 6

    मसाला तेल छोड़ने लगे मतलब अच्छी तरह भून जाए तो पानी डालकर ढक देंगे। उबाल आने पर तले हुए केले को ग्रेवी में डाल गैस बंद कर देंगे।

  7. 7

    धनिया पत्ते से सजाकर गर्म-गर्म चावल और रोटी के साथ केलेकढ़ी का आनंद लें। एक बार जरूर बनाएँ आशा है आपको पसंद आए। धन्यवाद 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shikha Pritam Sinha
Shikha Pritam Sinha @cook_26268076
पर

Similar Recipes