काठियावाड़ी लहसुनीयाँ कढ़ी (Kathiyawadi Style Garlic Curry Recipe In Hindi)

Kinjal Modi
Kinjal Modi @cook_26282731
Vadodara , Gujarat

#Sep
#AL
#MFR1

आज मैंने बनाया है लहसुनीयाँ कढ़ी। जो काठियावाड़ी रेसीपी है। गरमागरम कढ़ी चावल, खिचड़ी या बाजरे की रोटी के साथ बहोत ही अच्छी लगती हैं।

काठियावाड़ी लहसुनीयाँ कढ़ी (Kathiyawadi Style Garlic Curry Recipe In Hindi)

#Sep
#AL
#MFR1

आज मैंने बनाया है लहसुनीयाँ कढ़ी। जो काठियावाड़ी रेसीपी है। गरमागरम कढ़ी चावल, खिचड़ी या बाजरे की रोटी के साथ बहोत ही अच्छी लगती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपदहीं
  2. 3बड़ी चम्मच बेसन
  3. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  4. 7-8लहसुन की कलीयाँ
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 1बड़ी चम्मच धनियापत्ती
  7. 4-5लौंग
  8. 2सूखी लाल मिचॅ
  9. 2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  10. 1बड़ी चम्मच गुड
  11. 3 कपपानी
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 3बड़ी चम्मच घी
  14. 1 छोटी चम्मचराई
  15. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  16. 1 छोटी चम्मचजीरा
  17. 1/2 छोटी चम्मचमेथीदाना
  18. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अदरक, लहसुन, हरी मिर्च की पेस्ट बना लेंगे। उसके बाद पतीला लेंगे उसमें दहीं, 3 कप पानी, बेसन और अदरक, लहसुन, हरी मिर्च की पेस्ट डालकर कर अच्छे से मिक्स करें गे। बिलकुल भी गुटलीयाँ नही रहेनी चाहए।

  2. 2

    इसे गैस पर पकाने के लिए रखेंगे उसके बाद स्वाद अनुसार नमक और गुड डालेंगे और इसे मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए 3-4 उबाल आने तक पकायेंगे।

  3. 3

    उबाल आने के बाद तडका लगायेंगे। उसके लिए छोटा पैन लेंगे उसमें 3 बड़ी चम्मच घी डालेंगे। घी गरम होते ही हम उसमें डालेंगे राई, हींग और जीरा। जैसे ही राई खीलने लगती है हम उसमें लौंग, दालचीनी, मेथीदाना, सूखी लाल मिचॅ और हल्दी पाउडर डालेंगे और तडके को कड़ी पत्तेमे डालदें गे। हल्दी पाउडर तडके में डालने से कड़ी पत्तेका कलर बहोत अच्छा आता हैं।

  4. 4

    फिर से 2 उबाल आने तक पकायेंगे। और अंत मे धनियापत्ती डाल देंगे । तैयार है काठियावाड़ी लहसुनीयाँ कढ़ी। आप इसे चावल, खिचड़ी या बाजरे की रोटी के साथ सॅव कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kinjal Modi
Kinjal Modi @cook_26282731
पर
Vadodara , Gujarat

Similar Recipes