मसाला डोसा (Masala Dosa recipe in Hindi)

Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928

#GA4 #week3
बच्चों के लिए बनाया क्रिस्पी करारा मसाला डोसा

मसाला डोसा (Masala Dosa recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#GA4 #week3
बच्चों के लिए बनाया क्रिस्पी करारा मसाला डोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 कटोरीउड़द दाल धुली हुई
  2. 1.1/2 कटोरीचावल
  3. 2 टीस्पूनचने की दाल
  4. 1/2 टी स्पूनमेथी
  5. 4उबले आलू
  6. 1/2 कटोरीहरे मटर
  7. 2प्याज
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 छोटाटुकड़ा पनीर
  10. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  11. स्वादानुसारनमक मिर्च
  12. 1/2 चमचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचजीरा हींग
  14. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  16. 1 बड़ा चम्मचरिफाइंड

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रात में दाल और चावल चने की दाल और मेथी को भिगो कर रख देंगे सुबह उठकर इन सब चीजों को धोकर पीस लेंगे।

  2. 2

    आप 6 से 8 घंटे के लिए उस घोल को रख देंगे जिससे कि इसमें खमीर उठ जाए यदि हमें जल्दी में बनाना है तो इसमें आधा पैकेट ईनोका डाल सकते हैं।

  3. 3

    अब हम आलू के मसाले की स्टफ़िंग तैयार करेंगे सबसे पहले आलू को उबालकर छीलकर फोड़ लेंगे फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और कटे हुए प्याज़ डालेंगे।

  4. 4

    हरी मिर्च व अदरक डालकर अच्छी तरह भून लेंगे हरे मटर भी धोकर रख लेंगे।

  5. 5

    प्याज भू न जाने पर हरे मटर डालेंगे तथा सभी मसालों सूखे मसालों को मिलाएंगे मसाले भून जाने पर आलू को डालकर मिक्स करेंगे 10 मिनट आलू को अच्छी तरह करारे करेंगे आप पनीर के टुकड़े भी मिलाएंगे हमारी आलू की स्टफ़िंग तैयार है।

  6. 6

    अब हम डोसा तैयार करेंगे, एक तवा गर्म करेंगे तथा उस पर हल्का सा तेल से गिरीश करेंगे व बैटर से डोसे को बनाएंगे जब डोसा हल्का-हल्का सिकने लगे तो उस पर हल्का-हल्का तेल लगाएंगे डोसे को नीचे से अच्छी तरह से करारा लाल सेके।

  7. 7

    जब डोसा सिक जाए तो उसके ऊपर हम अपना बनाया हुआ मसाला डालेंगे। गैस को धीरे रखेंगे गैस धीरे रखने से डोसा की रेसिपी और करारा बनता है डोसे को गोल्डन ब्राउन होने तक सकेंगे।

  8. 8

    हमारा क्रिस्पी करारा मसाला डोसा तैयार है अब हम गरमा गरम डोसे को खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928
पर

Similar Recipes