मसाला डोसा (Masala Dosa Recipe In Hindi)

Rekha Agarwal
Rekha Agarwal @cook_26316599
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपचावल
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 1/2 कपचना दाल
  4. 2 मुट्ठी मुरमुरा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4उबले हुए आलू
  7. 2प्याज
  8. 1 चम्मच राई
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  11. 6 करी पत्ते
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल उड़द दाल चना दाल को अलग अलग 8 घंटे के लिए भिगो दे 8 घंटे बाद तीनों को साथ मिला कर पीस लें तीनों को पीसने से 10 मिनट पहले मुरमुरा भिगो दे वो भी तीनों के साथ मिलाकर पीस लें डोसा का घोल तैयार है इसे रात भर के लिए छोड़ दीजिए।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल डालकर उसमे राई जीरा करी पत्ता डालकर कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च डाले हल्का भूरा होने पर उबले हुए आलू मैश करके डाले इसमें नमक मिर्च हल्दी पाउडर डाल कर मसाला तैयार है।

  3. 3

    अब गरम डोसा तवे पे हल्का सा तेल लगाकर उसपे डोसा का घोल फैला कर उसे एक तरफ से शेक लें इसमें आलू का मसाला डाले और दोनों तरफ से डोसे को अन्दर की तरफ मोड़ दे डोसा तैयार है।

  4. 4

    गरमा गरम मसाला डोसा को नारियल की चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Agarwal
Rekha Agarwal @cook_26316599
पर

Similar Recipes