मसाला लिफाफा (Masala Lifafa recipe in hindi)

Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera

#shaam
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ बहुत कम ऑयल में बहुत हेल्दी और टेस्टी टी- टाइम स्नैक।

मसाला लिफाफा (Masala Lifafa recipe in hindi)

1 कमेंट

#shaam
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ बहुत कम ऑयल में बहुत हेल्दी और टेस्टी टी- टाइम स्नैक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 2टमाटर
  3. 4-5हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 8-10करी पत्ते बारीक कटा
  5. 3/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टीस्पूनजीरा
  7. 1/2 टीस्पूनसौंफ
  8. 1/2 टीस्पूनराई
  9. 4 टेबलस्पूनऑयल
  10. 1/2 कपकसा सूखा नारियल
  11. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला
  13. 1/2 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आटे में 1 टेबलस्पून ऑयल व नमक डालकर सॉफ्ट डो तैयार करें।

  2. 2

    अब इसे रेस्ट के लिए साइड में रख दें।

  3. 3

    एक कढ़ाई में 2 टेबलस्पून ऑयल डालें व गरम करें। गरम होने पर इसमें सौंफ, जीरा, अदरक डालकर हिलाए व फिर इसमें टमाटर की ग्रेवी डालकर तेल छोडऩे तक पकाएं। आप चाहे तो इसमें प्याज़ भी डाल सकते हैं।

  4. 4

    जब टमाटर थोड़े पक जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक व 3 बारीक कटी हरी मिर्च डालकर और पकाएं।

  5. 5

    जब ग्रेवी तेल छोड़ दे तो इसमें गरम मसाला, अमचूर पाउडर, कद्दूकस किया सूखा नारियल डालकर मिक्स करें।

  6. 6
  7. 7

    मिक्स करें व गैस ऑफ करके मिश्रण को ठंडा करें।

  8. 8
  9. 9

    अब डो को मसाला लें व 6-7 छोटी-छोटी लोई बनाए व फिर इनकी बराबर साइज की रोटियाँ बेलकर तैयार करें।

  10. 10

    अब एक रोटी रखकर उसके ऊपर थोड़ा मिश्रण फैलाए व फिर एक रोटी रखें फिर मिश्रण फैलाए। इसी प्रकार से सभी रोटियों को एक के ऊपर एक रखें व बंद करें।

  11. 11

    फिर इसे दोनों तरफ से फोल्ड करें। व फिर हल्का सा बेले व अब किसी स्टीमर या कढ़ाई में रखकर इसे स्टीमर में स्टीम करें।

  12. 12

    जब अच्छे से स्टीम हो जाए तब इस बाहर निकाल लें व कढाई में एक चम्मच ऑयल डालकर गरम करें।

  13. 13

    तेल गरम होने पर इसमें राई, जीरा, हरी मिर्च, थोड़ा लाल मिर्च पाउडर, करी पत्ते डालकर हल्का चलाए व फिर स्टीम किया लिफाफा डालकर सब तरफ से सेकें।

  14. 14

    सिक जाने पर बाहर निकालें कढ़ाई से व छोटे पीस में काटें व मनपसंद सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
पर
I love having and cooking good food. It's my hobby to explore new tastes.
और पढ़ें

Similar Recipes