जैन पट्टी समोसे (jain patti samosa recipe in Hindi)

Tanvi Mulani
Tanvi Mulani @TanviMulani
Ahmedabad

#shaam
गुजरात का स्पेशल जैन पट्टी समोसे

जैन पट्टी समोसे (jain patti samosa recipe in Hindi)

#shaam
गुजरात का स्पेशल जैन पट्टी समोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६-७
  1. 1 कपमैदा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचतेल
  4. आवश्यकतानुसारपानी आटा गूंथ ने के लिए
  5. स्टफ़िंग के लिए
  6. 6कच्चे केले
  7. 1/5 कपधनिया
  8. 1/4 कपहरे मटर के दाने
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 चम्मचराई
  14. 1/4 चम्मचजीरा
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  16. स्वादानुसारनमक
  17. गोल
  18. 2 चम्मचमैदा
  19. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में मैदा, तेल और नमक मिला ले। उसमे थोड़ा थोड़ा पानी मिला कर नरम आटा गूंथ ले। फिर उस ढक कर साइड करके रख दे

  2. 2

    अब एक पैन ले उसमे तेल डाल कर माध्यम आंच पर रखे। तेल गरम हो जाए तो उसमे राई डाले। राई फुट जाए तो जीरा डाले।

  3. 3

    अब उसमे कच्चे केले बारीक काट कर डाले। हरी मिर्च बारीक कटी हुई, उबले हुए मटर डाले।

  4. 4

    अब उसने नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और गर्म मसाला डाल कर। अच्छी तरह मिक्स कर दे। कच्चे केले जल्दी पक जाते है। अब धनिया डाल दे। स्टफिंग रेडी है।

  5. 5

    अब एक बॉल में मैदा और पानी का गोल बना दे। अब गूथे हुए आटे की छोटी छोटी लोई बना ले।

  6. 6

    अब उनकी रोटी बना ले। अब उन पर थोड़ा तेल और सूखा आटा लगा कर एक दूसरे पर रख ले। अब एक तवे पर उन्हें कच्चा पक्का सीख ले

  7. 7

    सीखने के बाद उन्हें अलग कर दे। अब उन्हें चोरस आकर में काट दे। फिर उन्हें बीच में से ब काट कर पट्टी बना ले।

  8. 8

    अब उस पट्टी को तिरछा मोड कर एक कोन बना ले फिर थोड़ी थोड़ी स्टफिग हल्के से दबा दबा कर भरे।

  9. 9

    अब उसे मोड़ कर एंड में बने गोल से चिपका दे। एक एक कड़ाई में तेल गर्म करे। उसे धीमी आंच पर रखे। तेल गर्म होने पर समोसे डाले और सुनहरा होने तक तलें

  10. 10

    सुनहरा होने पर समोसे निकले और गर्म गर्म समोसे चटनी और सॉस के साथ सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanvi Mulani
Tanvi Mulani @TanviMulani
पर
Ahmedabad
love cooking n cookpad give me chance to show my talent. thank you
और पढ़ें

Similar Recipes