जैन समोसा (Jain samosa recipe in hindi)

Pinky Jain
Pinky Jain @cook_19815099
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
  1. मसाला बनाने के लिए-
  2. 3कच्चे केले
  3. 1/4 कपहरे मटर
  4. 2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 कपधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    पहले केले को कुकर में सिटी ले ले फिर उसको ठंडा करके छोटे टुकड़े में काट लिया और एक तरफ हरे मटर को उबाल ले। फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसके अंदर राई जीरा हींग उबले माता हल्दी गरम मसाला मिक्स करके कच्चे केले डालें फिर उसको अच्छे से मिक्स करके नींबूडा का रस धनिया पत्ती डालकर मसाले को अच्छे से मिक्स करके उसको ठंडा कर ले।

  2. 2

    आटे के अंदर अजवाइन जीरा नमक तेल का मोहनलाल के उसको पानी से अच्छे से आटा कौन ले फिर उसको 10 मिनट तक रख दे फिर उसके छोटे-छोटे लोड़े बनाकर उसकी रोटी जैसे पहले फिर उसको बीच में से काट ले अभी सभी किनारे पर पानी लगा ले और उसके अंदर मसाला डाल के फोटो में दिखाया गया है उस तरह से कौन बनाकर गरमा गरम तेल में तले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky Jain
Pinky Jain @cook_19815099
पर

Similar Recipes