जैन समोसा (Jain samosa recipe in hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 समोसे
  1. 2 कपमैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मच सूजी
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 2कच्चे केले
  7. 1/4 कप हरे मटर उबले
  8. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी आटा गूंदने के लिए
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 2 चम्मचहरी मिर्च की पेस्ट
  11. 3 चम्मचधनिया पत्ती
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2नींबू का रस
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मैदा नमक और तेल का मौन डालकर पानी से अच्छे से आटा गूंद ले। अभी आटे को आधे घंटे के लिए रेस्ट के लिए रख दें।

  2. 2

    अभी कच्चे केले में हरी मिर्च की पेस्ट धनिया पत्ती, गर्म मसाला, ब्वॉइल्ड हरे मटर, अमचूर पाउडर डालें. अबे आटे में से एक एकली बनाएं रोटी को बीच में से कट करें और कोन की तरह फोल्ड करें। उसके अंदर मसाला डालें और कीनारियों पर पानी लगाकर चिपकाए।

  3. 3

    और फिर गरमागर्म तेल में समोसे को तले ।हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes