सेव टमेता (sev tameta recipe in hindi)

Anshu Singh
Anshu Singh @cook_26203250
बंगलौर

#GA4 #WEEK4

#GUJARATI
kathiavadi sev tameta nu shaak

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 1प्याज
  2. 3टमाटर
  3. 1हरी मिर्च
  4. 8लहसुन
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1 कटोरीधनिया पत्ती
  7. 1 कटोरीसेव नमकीन
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  11. 1 छोटा चम्मचराई
  12. 1 छोटा चम्मचजीरा
  13. 1 छोटा चम्मचहींग
  14. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सर्वप्रथम प्याज़ टमाटर को बारीक काट लें,अदरक लहसुन को कद्दूकस कर ले चित्रानुसार।

  2. 2

    गैस पे कढ़ाई चढ़ाएं और तेल डाल के गरम करे अब उस में राई,हींग दाल दे।राई के चटकने के बाद जीरा डाले,जीर भूनने के बाद प्याज़ न अदरक लहसुन डाल के भूने।

  3. 3

    प्याज जब भून जाए तो उस में टमाटर डाले और सारे मसाले डाल दे।धनिया पत्ती भी थोडा सा डाल से।

  4. 4

    टमाटर जब गल जाए तो उस में थोडा सा पानी डाल के 2 मिनट तक पका लेे और फिर उस में सेव नमकीन मिला दे।

  5. 5

    तैयार है आपका सेव टमेटा सब्जी सर्व होने को।बस प्लेट में निकाले और धनिया पत्ती से सजा के सर्व करे।आप रोटी, पराठा,पूरी,किसी के भी साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshu Singh
Anshu Singh @cook_26203250
पर
बंगलौर

Similar Recipes