मठरी (mathri recipe in Hindi)

pooja jain
pooja jain @cook_26652200
Chanderi

#साथी
ट्राई कलर मेंदे के स्वीट एंड साल्टी मठरी इन डिफरेंट शेप

मठरी (mathri recipe in Hindi)

#साथी
ट्राई कलर मेंदे के स्वीट एंड साल्टी मठरी इन डिफरेंट शेप

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. स्वादानुसारपिसी शक़्कर
  4. आवश्यकतानुसारऑयल
  5. 100 ग्राममिल्क
  6. आवश्यकतानुसारफ़ूड कलर (ग्रीन, ऑरेंज)
  7. आवश्यकतानुसारअजवाइन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    ट्राई कलर मठरी बनाने के लिए सबसे पहले मेंदे को एक कंटेनर में लेते हैं.

  2. 2

    इसके बाद इसमें ऑयल या घी का मोयन डालते हैं. मोयन इतना डाले कि मेंदे के लड्डू बनने लगे

  3. 3

    इसके बाद इसमें अजवाइन, नमक, पिसी चीनी डालते हैं.

  4. 4

    अब इसे तीन पार्ट में डिवाइड कर लेते हैं.

  5. 5

    इक भाग में ग्रीन कलर डालते हैं., दूसरे में ऑरेंज और तीसरा व्हाइट ही रहने देते हैं.

  6. 6

    अब इसमें मिल्क डालकर इसका टाइट आटा गूथ लेते हैं.

  7. 7

    अब इसकी एक एक करके लड्डू बनाकर बेलते हैं.

  8. 8

    और तिरंगा जैसे कलर एडजस्ट करके एक के ऊपर एक बेलते हैं.

  9. 9

    अब इसके अलग अलग शेप में कटाई करते हैं. कटाई के बाद ये कुछ इस तरह के दिखाई देते हैं.

  10. 10

    अब एक कड़ाही में ऑयल गर्म करके इसमें इन्हे डीप फ्राई करते हैं.

  11. 11

    फ्राई होने के बाद इसमें ऊपर से अमचूर और जीरामन डालके सर्व करते हैं.

  12. 12

    ये लीजिये तैयार हैं आपके ट्राई कलर मठरी. बच्चो को ये बहुत पसंद आती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
pooja jain
pooja jain @cook_26652200
पर
Chanderi
i love cooking sooooo much
और पढ़ें

Similar Recipes