छोले ग्रेवी (chole gravy recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#GA4 #Wee4
इस ग्रेवी को आप पनीर ,कोप्ता , कटहल की सब्जी दम आलू , पनीर की सब्जी छोले की सब्जी दम आलू या किसी भी मसाले वाली सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं

छोले ग्रेवी (chole gravy recipe in Hindi)

#GA4 #Wee4
इस ग्रेवी को आप पनीर ,कोप्ता , कटहल की सब्जी दम आलू , पनीर की सब्जी छोले की सब्जी दम आलू या किसी भी मसाले वाली सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25.
6.7 सर्विंग
  1. 5.6प्याज का पेस्ट
  2. 4. टमाटर का पेस्ट
  3. 2.लौग, , इलायची
  4. 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  5. 1 इंच. दाल चीनी का टुकड़ा
  6. 1 चम्मचगरम मसाला।
  7. 1 चम्मच पोस्ता दाना
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 7.8 कालीमिर्च दाने
  10. 2 चम्मचसरसों तेल
  11. 2 चम्मच दही।
  12. 1 चम्मच बेसन
  13. 3.4करी पत्ता
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मच गरम मसाला
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. स्वादानुसार।नमक
  19. 2लाल मिर्च तेल में फ्राई की हुई
  20. 4.5लहसुन की कलियां तेल में फ्राई की हुई
  21. आवश्कता अनुसारथोड़ी सी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

25.
  1. 1

    हम पहले गैस में कड़ाई रखेंगे और तेल डालकर गरम करेंगे उसके बाद खड़े मसाले दाल चीनी चैली पत्ता स्टार लौंग इलायची और डोडावा कटी हुई हरी मिर्ची डालकर चलाएंगे हल्का तडक जाने पर जीरा डाल देंगे और फिर प्याज़ का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह से भूनेंगे मिडियम आच पर जब कलर आ जाए तो बेसन डाल दें व 2.3 मिनट उसे भूनें और फिर हल्दी पाउडर,वा धनिया पाउडर डालकर चलाएं

  2. 2

    टमाटर का पेस्ट डालने के बाद नमक स्वादानुसार डाले और अच्छी तरह से मिडियम आच पर पकने दें टमाटर जब गल जाए और एक बहुत अच्छा कलर आ जाए तो उसमें गर्म मसाला डाल दें

  3. 3

    इस ग्रेवी को आप किसी भी सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं सिम्पल या मसाले वाली सब्जी में भी कोई भी सब्जी को डालकर 3.4 मिनट चलाएं और रसीली सब्जी चाहिए तो पानी डाल दें वरना 2. मिनट ढंककर रखें और हरी धनिये से गार्निश करें फिर सर्व करें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes