कांगमेट/मणिपुरी आलू (manipuri aloo recipe in hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur
शेयर कीजिए

सामग्री

10 - 15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 4सूखी लाल मिर्च
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 1 बड़ा चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

10 - 15 मिनट
  1. 1

    मणिपुरी आलू कांगमेट बनाने के लिए सबसे पहले तो आलू अच्छे से धोकर छील लें और कुकर में पानी डालकर धीमी आँच की 1 सीटी आने तक उबलने के लिए रख दें ।

  2. 2

    जब आलू उबल जाएं तो थोड़ा ठंडा होने रख दीजिए ।

  3. 3

    गैस पर कड़ाई में तेल गरम होने रखें, फिर गरम तेल में सूखी लाल मिर्च को कुरकुरी सेंक लें।
    गैस बंद कर लाल मिर्च ठंडी होने रख दीजिए।
    लाल मिर्च के ठंडे होने पर उन्हें मिक्सी या सिल बट्टे पर दरदरा पीस लीजिए।

  4. 4

    फिर से गैस पर एक कड़ाई में थोड़ा तेल डालकर गरम करें ओर उसमें उबले आलू मसाला लें, उनके ऊपर ही पीसी हुई लाल मिर्च व नमक डालकर अच्छे से मिला लें और 4-5 मिनट तक चलाते हुए सेकें।

  5. 5

    अब तैयार मणिपुरी आलू कांगमेट को तली मिर्च व मणिपुरी सफेद पूरी या फिर मसाला पूरी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes