इटालियन पास्ता (Italian Pasta recipe in Hindi)

Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 लोग
  1. 100मिली रेफइंड ऑयल
  2. 3 चम्मचमैदा
  3. 2 कपमिल्क
  4. 1 चम्मचलहसुन
  5. 1शिमला मिर्च कटा हुआ
  6. 1गाजर घीसा हुआ
  7. 1प्याज कटा हुआ
  8. 2 चम्मचचिली flakes
  9. 2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 100 ग्राममोज़रेलल चीज़
  11. 2 चम्मचऑरेगैनो
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 500 ग्रामपास्ता

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक कुकर में पानी उबले कर ले. पानी उबले होने पर उसमे पास्ता उबले कर ले.

  2. 2

    पास्ता उबले हो जाने पर उसको पानी से बाहर निकाल ले.

  3. 3

    एक पैन में 2 टेबल स्पून ऑयल डाल के शिमला मिर्च और गाजर को 5-6 मिनट टक सोटे कर ले.

  4. 4

    एक अलग पैन में प्याज़ को सोटे कर ले.

  5. 5

    सभी चीजों को डाल के सोटे कर ले.

  6. 6

    एक पैन में 4-5 टेबल स्पून ऑयल डाल के उसे गर्म कर ले. S

  7. 7

    फिर उसमे लहसुन डाल के उसे भुन ले.

  8. 8

    फिर उसमे मैदा डाल के उसे मिला ले.

  9. 9

    फिर 1-2 मिनट टक उसे भुन ले.

  10. 10

    उसमें मिल्क डाल के उसे गाड़ा होने टक उसे पका ले.

  11. 11

    फिर उसमे चिल्ली पाउडर काली मिर्च ओरगनो और नमक डाल के मिला ले. 2-3 मिनट 25 ग्राम चीज़ डाल के मिला ले.

  12. 12

    फिर उसमे पास्ता डाल के मिला ले.

  13. 13

    50 ग्राम मोज़रेलल चीज़ डाल के पास्ता को 2-3 मिनट टक पक्का ले.

  14. 14

    फिर उसमे चिल्ली flakes ओरगनो और मोज़रेलल चीज़ डाल के उसे सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
पर

Similar Recipes