बीटरूट एंड ओट्स पॉर्रिज विद फ्रूट्स ( beetroot and oats porridge

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#bf
#bcam
कैसंर एक एसी बिमारी है अगर समय रहते इसका उपचार कर लिया जाए तो इसका उपचार सभंव है। इसकी अलग-अलग स्टेजीज़ होती है। हम हमारे खान-पान के तरीकों में थोडा बदलाव करके कैंसर से बच सकते हैं व जिन्हें ये बीमारी है उन्हे भी एक नियमित हैल्दी व पौष्टिक डाईट प्लाल फोलो करना चाहिए।इसके अलावा नियमित व्यायाम भी बहुत उपयोगी है।बाहर का तला-भुना भोजन न खाएं व धुम्रपान न करें।साथ ही पौप्टिक आहार से इस बिमारी से बचा जा सकता है।
यह बीट्रूट व ओट्स दलिया बहुत ही हैल्दी व पौषकतत्वों से भरपूर नाशता है जो कैंसर पेशेंट के लिए बहुत उपयोगी है।इसके अलावा इस ब्रेकफास्ट को हम नियमित रूप से अपने डाइट प्लान में शामिल करके न कैवल हम हैल्दी रहेगें बल्कि कैंसर जैसी घातक बिमीरियों से भी बचे रहेगें।
यह दलिया सभी पोषक तत्वों कि पूर्ती करता है जो कैसंर जैसी बिमारी से लड़ने के लिए लाभदायक है।

बीटरूट एंड ओट्स पॉर्रिज विद फ्रूट्स ( beetroot and oats porridge

#bf
#bcam
कैसंर एक एसी बिमारी है अगर समय रहते इसका उपचार कर लिया जाए तो इसका उपचार सभंव है। इसकी अलग-अलग स्टेजीज़ होती है। हम हमारे खान-पान के तरीकों में थोडा बदलाव करके कैंसर से बच सकते हैं व जिन्हें ये बीमारी है उन्हे भी एक नियमित हैल्दी व पौष्टिक डाईट प्लाल फोलो करना चाहिए।इसके अलावा नियमित व्यायाम भी बहुत उपयोगी है।बाहर का तला-भुना भोजन न खाएं व धुम्रपान न करें।साथ ही पौप्टिक आहार से इस बिमारी से बचा जा सकता है।
यह बीट्रूट व ओट्स दलिया बहुत ही हैल्दी व पौषकतत्वों से भरपूर नाशता है जो कैंसर पेशेंट के लिए बहुत उपयोगी है।इसके अलावा इस ब्रेकफास्ट को हम नियमित रूप से अपने डाइट प्लान में शामिल करके न कैवल हम हैल्दी रहेगें बल्कि कैंसर जैसी घातक बिमीरियों से भी बचे रहेगें।
यह दलिया सभी पोषक तत्वों कि पूर्ती करता है जो कैसंर जैसी बिमारी से लड़ने के लिए लाभदायक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2-4 सर्विंग
  1. 1/2 कपदलिया(गेहूं का)
  2. 1/2 कपओट्स
  3. 1/3-1/2 कपबोईल्ड बीटरूट प्यूरी
  4. 7-8बादाम
  5. 7-8काजू
  6. 7-8पिस्ता
  7. आवश्यकतानुसारथोडी सी किशमिश
  8. आवश्यकतानुसारशुगर,गुड या बराउन शुगर
  9. 2-3इलायजी
  10. 1-2 कपपानी
  11. 2 कपदूध
  12. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  13. 1 चम्मचघी
  14. 1 चम्मचस्ट्राबरी सिरप

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में दलिए को भुने।अब ओट्स को भी हल्का सा रोस्ट कर लें।

  2. 2

    अब एक पैन में घी लें । ड्राईफ्रूट्स को बारीक कट करके 1-2 मिनट के लिए भुनें।फिर दलिया व ओट्स को डालें व 1 कप पानी डालें।अब दलिए को धिमीं आचँ पर पकाएं। जब हलिया पक जाए तो उसमें बीटरूट का पेस्ट डाल दें।अब मिल्कपाउडर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब धिरे -धिरे दूध डालें व दलिए को एडजस्ट कन्सीस्टेसीं तक पकाएं।अब स्ट्राबरी सिरप डाल दें।आप चाहें तो 1-2 बूँद पिंक फूड कलर की भी डाल सकते हैं। हमारा बीटरूट -ओट्स दलिया तैयार है। इसे गर्म या नारमल टम्परेचर पर करके सर्व करें।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes