पनीर काजू कोरमा (paneer kaju korma recipe in Hindi)

Abha Jaiswal
Abha Jaiswal @abha_27
Prayagraj

#GA4 #week5 लंच या डिनर में शाही वेज रेसिपी में सव करने के लिए पनीर काजू कोरमा सबसे बेस्ट है।

पनीर काजू कोरमा (paneer kaju korma recipe in Hindi)

#GA4 #week5 लंच या डिनर में शाही वेज रेसिपी में सव करने के लिए पनीर काजू कोरमा सबसे बेस्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामखोया
  3. 1 कपकाजू
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1टुकडा अदरक
  7. 3हरी मिर्च
  8. 10-15किशमिश
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम‌ मसाला
  12. 2तेज़ पत्ता
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचजीरा
  15. आवश्यकतानुसारघी
  16. 1 चम्मचकटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामान मिला लें पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    अब पनीर और काजू को अलग-अलग तल कर रख लें।

  3. 3

    एक कड़ाही में घी गरम करके उसमें जीरा डालें फिर कटा प्याज़ अदरक हरी मिर्च डाल कर भूनें कुछ देर बाद टमाटर डालकर मुलायम होने तक पकाएं।

  4. 4

    मिश्रण ठंडा होने पर इसे मिक्सर में पीस लें। अब फिर से कड़ाही में घी डालकर जीरा और तेज़ पत्ता लाल करें।

  5. 5

    अब पिसा हुआ मिश्रण डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसमें हल्दी मिर्च पाउडर नमक गरम मसाला और खोवा डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    अब इसमें काजू और पनीर को मिला लें।१ कप पानी डालकर १५ मिनट तक पकाएं।

  7. 7

    गर्म गर्म पनीर काजू कोरमा को धनिया पत्ती से सजा कर नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abha Jaiswal
Abha Jaiswal @abha_27
पर
Prayagraj

Similar Recipes