काजू कतली (kaju katli recipe in Hindi)

Kanchan Pal
Kanchan Pal @cook_26867637
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
४ लोग
  1. 250 ग्रामकच्ची मूंगफली
  2. 20-25काजू
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. 3-4बूँदरोज एसेंस

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    कच्ची मूंगफली को तवे पर या किसी भी पैन में भूने

  2. 2

    भुनी मूंगफली का छिलका रगड़ कर उतार लें

  3. 3

    फिर हम मूंगफली के साथ काजू डालकर पीस लेंगे मिक्सर में

  4. 4

    चीनी में हम आधा कप पानी डालकर एक तार की चाशनी बनाएंगे

  5. 5

    अब हम पिसा हुआ मूंगफली और काजू का पाउडर चाशनी में डाल देंगे और मिक्स करेंगे साथ ही ही रोज़ एसेंस भी तीन से चार बूँदडालेंगे

  6. 6

    अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से २ मिनट तक भूनेंगे और गैस बंद कर देंगे

  7. 7

    मिश्रण को ग्रीस की हुई थाली या पॉलीथीन पर रख लेंगे और हाथों से थोड़ा ठंडा होने पर फैलायेंगे

  8. 8

    काजू कतली थोड़ी पतली होती है बेल भी सकती है हम

  9. 9

    फिर हम चोरस या डायमंड की शेप में भी काट सकती है और चांदी का वर्क लगाएंगे यह जरूरी नहीं है पर देखने में अच्छी लगती है

  10. 10

    अब तैयार है हमारी काजू कतली सर्विग के लिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Pal
Kanchan Pal @cook_26867637
पर

Similar Recipes