काजू कतली (kaju katli recipe in Hindi)

Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
Vadodara

#GA4 # week5
मात्र 2 स्पून काजू से बनाये आधा किलो काजू कतली. बिना घी बिना मावा सिर्फ 3 चीज़ों से. एक सीक्रेट इंग्रेटिएंट डाल कर. तो आईये शुरू करते है बनाना सबकी फेवरेट काजू कतली।

काजू कतली (kaju katli recipe in Hindi)

#GA4 # week5
मात्र 2 स्पून काजू से बनाये आधा किलो काजू कतली. बिना घी बिना मावा सिर्फ 3 चीज़ों से. एक सीक्रेट इंग्रेटिएंट डाल कर. तो आईये शुरू करते है बनाना सबकी फेवरेट काजू कतली।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटा
4 लोग
  1. 2 चम्मच 20 पीसकाजू
  2. 250ग्राम मूंगफली के दाने
  3. 1कप 200 ग्रामशुगर
  4. 1/2 कपपानी
  5. 2 - 3 ड्रॉप्सरोज़ एसेंस
  6. आवश्यकतानुसारसिल्वर वर्क

कुकिंग निर्देश

2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मूंगफली के दानो को मध्यम फ्लेम पर ड्राई रोस्ट कर ले। ध्यान रखें मूंगफली के दानो का कलर चेंज ना हो. सिर्फ उसका चिलखा निकलने तक भून लेना है।

  2. 2

    मूंगफली को भुनने के बाद प्लेट मे निकल कर ठंडा कर ले और उनके छिलके निकाल ले ।

  3. 3

    छिलका निकलने के लिए छनि का उपयोग कर सकते है ।

  4. 4

    सारे छिलका निकल चुके है

  5. 5

    अब मूंगफली और काजू के दाने को लीजिये ।

  6. 6

    मूंगफली और काजू के दाने को मिक्सी मे पीस ले । पर ध्यान रहे मिक्सी को रुक रुक कर चलाना है। नहीं तो इसका पेस्ट बन जाएगा । हमको इनका पाउडर बनाना है ।

  7. 7

    अब हम 1 तार की चाशनी को बना लेते है. एक पैन ले उसमे 1कप चीनी और 1/2 पानी लेकर एक तार की चाशनी बना ले

  8. 8

    चाशनी बनने के बाद हमको धीरे धीरे पाउडर को कड़ाई मे डालना है पर ध्यान रहे गैस की आंच धीमी रहे । ऐसा जब तक करें की कड़ाई से छोड़ने लगे और एक फोम मे आ जाए । कड़ाई से निकाल कर प्लेट मे रख ले । ठंडा कर ले

  9. 9

    अब एक प्लास्टिक शीट ले। और उसमे बैटर रख कर अच्छे से मैश कर ले। जब तक चिकना ना हो जाए।

  10. 10

    अच्छे से बेलन की हेल्प से बेल ले । और अपनी शेप के अनुसार कट कर ले। आपकी काजू कतली त्यार है । सस्ते मे मजा ले काजू कतली का। और अपने त्यौहार को और भी यादगार बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes