बेसन का हलवा (besan ka halwa recipe in Hindi)

Jaya Krishna
Jaya Krishna @cook_25988278

बेसन का हलवा (besan ka halwa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५_२० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/4 कपदेशी घी
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 2 कपपानी
  5. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

१५_२० मिनट
  1. 1

    सभी चीज़ों को उचित मात्रा में ले ले । गैस पर कढ़ाई रखे और उसमे थोड़ा घी डाले। घी गरम होने पर उसमे बेसन डाल दे।

  2. 2

    बेसन को अच्छी तरीक़े से घी में मिला ले। उसके बाद उसे धीमी आंच पर घी छोड़ने तक और खुशबू आने तक चलाते हुए भूनें ।

  3. 3

    बेसन भून जाने के बाद उसमे थोड़ा थोड़ा कर के पानी डाले । और अच्छे से चलाते हुए मिलाए।

  4. 4

    जब बेसन अच्छे से पानी सोक ले तब उसमे चीनी डाल दे और अच्छे से मिलाएं। जब चीनी बेसन में घुल जाए तब उसे घी छोड़ने तक चलते हुए भूने।

  5. 5

    उसके बाद उसमे १ चम्मच घी को उपर से डाले और अच्छी तरह से मिलाए इससे हलवा का स्वाद और ज़्यादा बढ़ जाता है । अब आपका बेसन का हलवा तैयार है किसी प्लेट में निकाल के गरम गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Krishna
Jaya Krishna @cook_25988278
पर

Similar Recipes