रोज़ मिल्क पुडिंग सेवँई कटोरी (rose milk pudding sevai katori recipe in Hindi)

Dhayna Raithatha
Dhayna Raithatha @cook_26818475

#MG2#Navratri2020
नवरात्रि मैं आपने कहीं तरह की मिठाई खाई होगी।और मैंने यहां अलग तरीके से मां दुर्गा को प्रसाद के लिए रोज़ मिल्क पुडिंग सेवई कटोरी मिठाई बनायी है। आपको जरूर पसंद आएगी।

रोज़ मिल्क पुडिंग सेवँई कटोरी (rose milk pudding sevai katori recipe in Hindi)

#MG2#Navratri2020
नवरात्रि मैं आपने कहीं तरह की मिठाई खाई होगी।और मैंने यहां अलग तरीके से मां दुर्गा को प्रसाद के लिए रोज़ मिल्क पुडिंग सेवई कटोरी मिठाई बनायी है। आपको जरूर पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनीट
3 लोग
  1. 150 ग्रामसेवँई
  2. 1 चम्मचधी
  3. 1 कटोरीकंडेंस्ड मिल्क
  4. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  5. 1/4इलायची पाउडर
  6. 2 चम्मचरोज़ सिरप
  7. 1 चम्मचरोज़ वॉटर
  8. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  9. आवश्यकतानुसारसिल्वर बॉल
  10. 1 चम्मचड्राई फूड पाउडर

कुकिंग निर्देश

50 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में सेवई का चूरा करके उसमें घी डाल कर धीमी आंच पर सेकेंगे। उसमे दो से तीन चम्मच पानी डालेंगे।और उसमें इलायची पाउडर,कंडेंस्ड मिल्क को डाल कर 5 से 10 मिनट सेकेगे।

  2. 2

    अब हम सेवई को एक कटोरी में प्लास्टिक रखकर उसमें डालेंगे कटोरी के शेप देंगे। और 2 से 3 घंटे तक सेट करने के लिए फ्रिज में रखेंगे।

  3. 3

    अब हम मिल्क रोज़ पुडिंग बनाएंगे। एक कढ़ाई में दूध डालकर उसमें मिल्क पाउडर डालकर उसको उबलाएंगे धीमी आंच पर हिलाएंगे। और एक कटोरी में पानी लेकर उसने कॉर्न फ्लोर डालकर मिक्स करेंगे और यह पेस्ट को वह पुडिंग में डालेंगे और हीलाई और कंडेंस मिल्क डालकर हीलाई तब तक कि हमारा पुडिंग गाढा हो जाए। और धीरे-धीरे करके पुडिंग गाढा बन जायेगा। और इसमें हम इलायची पाउडर, रोज़ वॉटर,ड्राई फूड बारीक पाउडर और रोज़ सिरप डायल कर मैच करेंगे।

  4. 4

    अब हम हमारी कटोरी सेट हो चुकी है। तो उस कटोरी में पुडिंग डालेंगे। सिल्वर
    बोल से डेकोरेट करेंगे। ताकि देखने में बहुत सुंदर लगे। और यह हमारी रोज़ मिल्क पुडिंग सेवई कटोरी रेडी।और यह गर्मी के मौसम में खाने में बहुत बढ़िया लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dhayna Raithatha
Dhayna Raithatha @cook_26818475
पर

Similar Recipes