केसर रबड़ी इन मुरमुरा कटोरी (kesar rabri in murmura katori recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sweetdish
रबड़ी तोह बहुत खाई होंगी पर ये मुरमुरा कटोरी में रबड़ी खाके देखिए।

केसर रबड़ी इन मुरमुरा कटोरी (kesar rabri in murmura katori recipe in Hindi)

#sweetdish
रबड़ी तोह बहुत खाई होंगी पर ये मुरमुरा कटोरी में रबड़ी खाके देखिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
2 लोग
  1. 1 कपमुरमुरा
  2. 2 चमचघी
  3. 2बड़े चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
  4. रबड़ी के लिए
  5. 1 लीटरफुल फैट मिल्क
  6. 1 कपशक्कर
  7. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 15पंखुड़िया केसर की

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गाढ़ा करने रख दे गैस पे।ओर जो मलाई आये वो साइड में करते जाए।

  2. 2

    फिर उसमें शक्कर डाले।फिर केसर की 10 पंखुड़िया भिगोई हुई डाले।और धीरे धीरे हिलाते रहे और मलाई साइड में करे।

  3. 3

    रबड़ी बन जाये तबइलायची पाउडर डाल और फ्रिजमे रख दे।तबतक कटोरी बनाते है

  4. 4

    एक कढ़ाई में मुरमुरा ले।उसमे घी और कंडेंस्ड मिल्क डाले और मिक्स करें २ मिनिट।फिर दो कटोरी या माउल्ड ग्रीस करे और मुरमुरा उसमे सेट करें।और फ्रिज में रखे।

  5. 5

    1/2 घंटे बाद निकाले।अब कटोरी निकले माउल्ड से। और उसमें राबड़ी बीच मे पौर करें।और बीच में बाकी के केसर औरइलायची पाउडर से सजाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes