कश्मीरी दम आलू(kashmiri dum aloo reccipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#Sc#Week4
कश्मीरी दम आलू की रेसिपी मसालों के फ्लेवर से भरपूर बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है इसे दही मिला कर तैयार किया है रेसिपी को देखते ही मुंह में पानी आ जाता है इसे पराठा,पूरी के।साथ आप सर्व कर सकते है

कश्मीरी दम आलू(kashmiri dum aloo reccipe in hindi)

#Sc#Week4
कश्मीरी दम आलू की रेसिपी मसालों के फ्लेवर से भरपूर बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है इसे दही मिला कर तैयार किया है रेसिपी को देखते ही मुंह में पानी आ जाता है इसे पराठा,पूरी के।साथ आप सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2,3 लोग
  1. 5आलू
  2. 1 कपदही
  3. 2हरी इलायची
  4. 2छोटी दालचीनी स्टिक
  5. 1 स्पूनजीरा
  6. 1स्पून सौंफ
  7. 8,10काली मिर्च
  8. 2लौंग
  9. अवशक्तानुसारसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कश्मीरी दम आलू बनाने के लिए आलू को एक विसल लगा कर गैस का फ्लेम बंद कर दे आलू को छील कर चाकू से गोद ले कड़ाही में सरसो का तेल गर्म कर आलू को ब्राउन होने तक फ्राई करे एक बाउल में दही और कश्मीरी लाल मिर्च को मिक्स कर घोल बना लें|

  2. 2

    आलू को फ्राई कर प्लेट में निकाल लीजिए,काली मिर्च,सौंफ को सोते कर पीस कर पाउडर बना लें कड़ाही में तेल हल्की आंच पर रखे नमक,हल्दी, धनिया पाउडर मिलाएं|

  3. 3

    लौंग,इलायची,दालचीनी डाले दही को घोल जो बनाया था इसमें मिला स्पून से चलाते रहेतकी दही फटे नही|

  4. 4

    लगातार हल्की आंच पर ग्रेवी को चलाते रहे और पकाएं सब्जी पकने लगे आलू मिला दे|

  5. 5

    अब हल्की आंच पर आलू को ऑयल छोड़ने तक पकाए अब जो हमने जीराकली मिर्च,सौंफ का पाउडर बनाया था वो सब्जी में मिलाए

  6. 6

    हमारी कश्मीरी दम आलू की रेसिपी रेडी है पूरी,प्रांत,चावल के साथ एंजॉय करे|

  7. 7

    कश्मीरी दम आलू की रेसिपी तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes