कुट्टू के आटे की पूरी और दही वालेआलू

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#navratri2020
#post2
व्रत में कुट्टू की पूरी आलू वोभी दही वाले बनाये बहुत लाजवाब बने! व्रत मेंकई तरह के पकवान बनाये जाते है बूत मुजे 1घंटे पहले पत्ता चला कि मेरी बेटी आ रही है और उसका व्रत है तोह मैंनेजल्दी से फ्रिज में से उबले आलू निकाले कुट्टुक आटा निकला और हो गयी शुरू!

कुट्टू के आटे की पूरी और दही वालेआलू

#navratri2020
#post2
व्रत में कुट्टू की पूरी आलू वोभी दही वाले बनाये बहुत लाजवाब बने! व्रत मेंकई तरह के पकवान बनाये जाते है बूत मुजे 1घंटे पहले पत्ता चला कि मेरी बेटी आ रही है और उसका व्रत है तोह मैंनेजल्दी से फ्रिज में से उबले आलू निकाले कुट्टुक आटा निकला और हो गयी शुरू!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिंट
2 सर्विंग
  1. 1 कपकुट्टू का आटा
  2. 2उबले आलू
  3. 1चम्मच जीरा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च
  6. आलू की सब्जी
  7. 3उबले आलू
  8. 1चम्मच जीरा
  9. 1/2चम्मच अदरक बारीक कटा
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  11. 2बड़ेचम्मचहरा धनिया
  12. 1चम्मच काली मिर्च
  13. 1/2चम्मच जीरा पाउडर
  14. 1/2चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

25 मिंट
  1. 1

    आटा में सेन्दा नमक जीरा ओर आलू को कडुडुकस करके मिलाये और 2चम्मचतेल मिला ले पानी जररूत से दाल कर आटा गूंध ले !

  2. 2

    दूसरी तरफ 2चम्मचतेल गरम करे जीरा तड़क ले और 2 हरी मिर्च। डालकर भून लेंऔर अदरक को भी

  3. 3

    अब आलू को हाथ से ही तोड़ कर डाले और सेन्दा नमक डाल कर 1 मिंट भुने और काली मिर्च डाल कर थोड़ा पानी डालेंऔर हरा धनिया डाले 2 मिंट उबाले ताकि तरी थोड़ी थिक हो जाये

  4. 4

    अब। गैस को बंद कर फ़ेंटा दही डाल ले और थोड़ी देर हिलाए ताकि दही फटे नहीऔर गरम तेल में पूरी बनाये और गरम कोही आलू केसब्जी से परोसे बहुत मेजेसे खाये!

  5. 5

    पूरी को पहले हाथ से फैलाये फिर हल्के हाथसे बेले और गर्म तेल में ही तले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes