सुरती घारी (shruti ghari recipe in Hindi)

Zankhana Savaliya
Zankhana Savaliya @cook_26800849
Rajkot

#MG2
सूरत शहेर की ये फैमस स्वीट है ।

सुरती घारी (shruti ghari recipe in Hindi)

#MG2
सूरत शहेर की ये फैमस स्वीट है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. बाहर की परत के लिए
  2. 250 ग्राम मैदा
  3. 4 चम्मचघी
  4. 1चुटकीभर नमक
  5. 1 कपदूध
  6. स्टफ़िंग के लिए
  7. 1 कपहोम मैड मावा
  8. 1 चम्मचचने का आटा
  9. 1 कपपिसी हुई चीनी
  10. 1 चम्मच इलायची पाउडर
  11. 2 चम्मचघी
  12. 1 चम्मचदूध में भिगोया हुआ केसर
  13. 1 कटोरीमिक्स ड्राई फ्रूट्स का पाउडर
  14. सबसे ऊपरी परत के लिए
  15. 1 कटोरीगरम करके फ्रिज में ठंडा किया हुआ घी
  16. 4 चम्मचपिसी हुई चीनी
  17. सजावट के लिए
  18. आवश्यकतानुसारपिस्ता
  19. आवश्यकतानुसारकेसर
  20. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुड़ी
  21. आवश्यकतानुसारबादाम
  22. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मावा बना कर इसको साइड पर ठंडा होने रखे। अब एक नोंस्टिक पेन में घी गरम करने रखे ओर उसमे एक चमच चने का आटा सेकने के लिए रखे।

  2. 2

    आटा पक जाए तब तक इसको लगातार चलाते हुए सिके। अब इसको भी साइड पर ठंडा होने के लिए रखे।

  3. 3

    अब इस मिश्रण के साथ मिक्स ड्राई फ्रूट्स का पाउडर भी रखे।

  4. 4

    अब जब दोनों मावा ओर चने के आटा ठंडा हो जाए तब इसमें पिसी हुई चीनी केसर वाला दूध ओर इलायची पाउडर मिक्स करे ओर एक गोले जैसा तैयार कीजेए।

  5. 5

    अब उसमे से एक साइज के सभी गोले तैयार करके साइड पर रखे।

  6. 6

    अब एक दूसरे बर्तन में मैदा ले कर उसमे घी का मोयन डाले ओर चुटकी भर नमक डाले ओर सब मिक्स कीजिए।

  7. 7

    अब इसमें दूध से पूरी जैसा आटा लगाएं । ओर इसको ढक कर १५ मिनिट के लिए साइड पर रखे।

  8. 8

    अब १५ मिनिट बाद इसमें से गोले बनाए । स्टफ़िंग के ओर ये बाहरी परत के दोनों गोले एक से बनाए।

  9. 9

    अब आटे के गोले में से एक गोला ले कर इसको बेल लीजय ओर ना मोटी ना पतली ऐसी रोटी बेलिये। अब इसके बीच स्टफिंग में से एक गोला ले कर रखे । ओर ऊपर से एक फोल्ड लगाएं।

  10. 10

    अब दूसरी साइड से फोल्ड कीज ये।ओर सभी जगह से फोल्ड कर के कचोड़ी के जैसा फोल्ड लगा कर सब जगह से सील कर दीज्ये।ऐसे ही सभी घारी को बेल कर तैयार कीज ये।

  11. 11

    अब दूसरी साइड घी गरम करने रखे । घी गरम हो जाए तब जारी पर एक घा री को रखिए ओर ऊपर से गरम घी डालते हुए इसको पकाए।

  12. 12

    घारि को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक ओर पूरी तरह पक जाए तब तक पकाए। ऐसे ही सभी घा री को पकाए। ओर घा री को ठंडी करने के लिए रखे।अब जो घी को गरम करके फ्रिज में ठंडा किया है उसको लिज्ये ओर इसको रूम टेंप्रेचर पर लाकर इसमें पिसी हुई चीनी डालिए।

  13. 13

    अब घी को फेट कर एक दम व्हाइट ना हो जाए तब तक इसको फेटिए। जब घा री ठंडी हो जाए तब घा री के ऊपर इस घी को लगाई। ओर सभी साइड से कवर कीजिए।

  14. 14

    जब सभी जगह घी लग जाए तब ऊपर पिस्ता,बादाम ओर गुलाब की पंखुड़ियों से अपनी इच्छा अनुसार इसको सजाएं। ओर सर्व कीजिए।तो तैयार है ह मारी घा री।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zankhana Savaliya
Zankhana Savaliya @cook_26800849
पर
Rajkot

Similar Recipes