काजू पिस्ता रोल (kaju pista roll recipe in Hindi)

Yogi Patel
Yogi Patel @cook_26793818

#MG2
#Navratri2020
नवरात्रि स्पेशल स्वीट जो काजू और पिस्ता से बनी है जो बनाने ने भी आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।

काजू पिस्ता रोल (kaju pista roll recipe in Hindi)

#MG2
#Navratri2020
नवरात्रि स्पेशल स्वीट जो काजू और पिस्ता से बनी है जो बनाने ने भी आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
3 लोग
  1. काजू की परत बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीकाजू
  3. 1 कटोरीमिल्क पाउडर
  4. 1 कटोरीपीसी हुई शक्कर
  5. 2 चम्मचघी
  6. 4-5 चम्मचदूध
  7. पिस्ता की परत बनाने के लिए
  8. 1 कटोरीपिस्ता
  9. 1 कटोरीमिल्क पाउडर
  10. 1 कटोरीपीसी हुई शक्कर
  11. 2 चम्मचघी
  12. 4-5 चम्मचदूध
  13. 1 चम्मचग्रीन फूड कलर

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सब से पहले काजू की परत बनाने के लिए 1 कटोरी काजू को बारीक पीस ले और छनि से छान ले।

  2. 2

    अब पिसे हुए काजू,मिल्क पाउडर,घी और मिल्क सब को एक बड़े कटोरे में डाल कर आटे जैसा बनाले।

  3. 3

    पिस्ता की परत बनाने के लिए 1 कटोरी पिस्ता को बारीक पीस ले और छनि से छान ले।

  4. 4

    अब पिसे हुए पिस्ता,मिल्क पाउडर,घी,ग्रीन फूड कलर और मिल्क सब को एक बड़े कटोरे में डाल कर आटे जैसा बनाले।

  5. 5

    अब हमारे काजू और पिस्ता दोनों के आटे तैयार है। प्लास्टिक के रोल को फर्स पे बिछाके बोनो आटे को पतला बेल ले।

  6. 6

    काजू के रोटी के उपर पिस्ता की रोटी रख कर रोल बनाले। रोल को प्लास्टिक में लपेट के हल्के हाथों से बेले।

  7. 7

    अब रोल को पलास्टिक में से निकाल कर छोटे छोटे पीस करले तो तैयार है हमरे स्वीट काजू पिस्ता रोल मां को प्रसाद धरने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yogi Patel
Yogi Patel @cook_26793818
पर

Similar Recipes