दाल चावल और कुदंरु फ्राई। (dal chaval kundru fry recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Gharelu
रोज़ के खाने मे हमे पुरा आहार लेना चाहिये ।दाल चावल हरी सब्जी सलाद दही रायता ।और सब बच्चो को भी ये आदत डालनी चाहिये । इस लिये मै दिन को सब पुरे परिवार को आदत डाल दी हु ,दाल चावल और हरी सब्जी जरुर खानी है ।

दाल चावल और कुदंरु फ्राई। (dal chaval kundru fry recipe in hindi)

#Gharelu
रोज़ के खाने मे हमे पुरा आहार लेना चाहिये ।दाल चावल हरी सब्जी सलाद दही रायता ।और सब बच्चो को भी ये आदत डालनी चाहिये । इस लिये मै दिन को सब पुरे परिवार को आदत डाल दी हु ,दाल चावल और हरी सब्जी जरुर खानी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1 कपचावल
  2. 1 कपरहड़ दाल
  3. 250 ग्रामकुदंरु
  4. 1 चमचनमक
  5. 1 चमचलाल मिर्च
  6. 1/2 चमचहल्दी
  7. 2टमाटर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 6कली लहसुन
  10. थोड़ी हरी लहसुन कटी हुई
  11. थोड़ा धनिया पत्ता कटा हुआ
  12. 1/2 चमचधनिया पीसा
  13. 4 चमचघी
  14. 2 चमचतेल कुदंरु के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    1 कप चावल धो कर उबाल ले,और बन जाये तो पानी (पसिया) निकाल ले ।

  2. 2

    दाल को थोड़ी देर भीगा दे ।फिर कुकर मे दाल,2 हरी मिर्च और 2 टमाटर,1 चमच नमक,1/2 चमच हल्दी डाल कर 4 सीटी लगा ले । फिर जब हवा निकल जाये चमच से घोट ले और हरी लहसुन और धनिया पत्ता धो कर डाले। 2 मिनट उबाल ले और फिर तड़के के लिये पेन मे 2 चमच घी डाले और लहसुन की कली को कुट कर डाले और करी पत्ते भी डाले और हींग 1 चुटकी डाले और 1/4 लाल मिर्च डाल कर दाल मे डाल दे ।तैयार है टेस्टी दाल ।

  3. 3

    गैस पर कड़ाई रखे और 2 चमच तेल डाले और कुंदरु को काट कर डाले और सीम मे सेके,फिर 1/4 चमच नमक,1/4 हल्दी और 1/4 लाल मिर्च और 1/4 धनिया पीसी डाले । थोड़ी देर मे ये बन जायेंगे ।

  4. 4

    खाईये गरम गरम दाल चावल और कुंदरु ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

कमैंट्स (4)

Similar Recipes