सूजी हलवा कटली (suji halwa katli recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#Gharelu. सूजी हलवा कटली बनाना बहुत ही आसान है ओर सभी को पसंद भी आता है।आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी ।

सूजी हलवा कटली (suji halwa katli recipe in Hindi)

#Gharelu. सूजी हलवा कटली बनाना बहुत ही आसान है ओर सभी को पसंद भी आता है।आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
४लोग
  1. 250 ग्रामसूजी (रवा)
  2. 3 चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 150 ग्रामशक्कर
  4. 2 चम्मचछोटी इलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारमेवा
  6. 150 ग्रामदेशी घी

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही में घी डाल कर गेस पर धीमी आंच पर चढ़ा देगे।फिर सूजी डाल के उसे भुरा होने तक चलाएंगे।१० मिनट बाद जब सूजी हलकी भुरी हो जाए तो उसमें मिल्क पाउडर डाल के ५ मिनट ओर भुन लेगे।

  2. 2

    जब तक हमारी सूजी भुन रही है ।हम दूसरे गेस पर एक कटोरे में शक्कर ओर एक गिलास पानी डाल कर चढ़ा देगे। हमें कोई तार नहीं बनाना है बस शक्कर पानी में अच्छे से घुल जाए तब तक हमे उसे पकाना है।एक उबाल आने पर उसमें छोटी इलायची पाउडर डाल के गेस बंद कर देंगे।

  3. 3

    अब हमारी सूजी भी अच्छे से भुन कर लाल हो गई है अब हम उसमे ये शक्कर की चाशनी डाल के अच्छे से मिला लेगे।ओर साथ ही साथ बारीक कती मेवा भी डाल देगे ओर सूजी में अच्छे से मिला देगे। अब हम गेस को बंद कर देगे।अब एक प्लेट लेगे उसके चारो तरह घी लगा देगे ओरहलवा को उस प्लेट में निकाल के अच्छे से चारो तरफ फैला देगे ओर ऊपर से कती हुई मेवा भी डाल देगे ओर कुछ देर ठंडा होने के लिए रख देगे।ठंडा होने के बाद हम उसे मनचाहे आकार में काट कर सब को सर्व करेगे। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes