शाही स्वीट कॉर्न (Shahi sweet corn recipe in Hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#tyohar

त्यौहार में हम कुछ नया बनाते है।ये सब्जी तंदूरी रोटी या पराठे के साथ बहुत ही बढ़िया लगती है।आसानी से बनने वाली ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

शाही स्वीट कॉर्न (Shahi sweet corn recipe in Hindi)

#tyohar

त्यौहार में हम कुछ नया बनाते है।ये सब्जी तंदूरी रोटी या पराठे के साथ बहुत ही बढ़िया लगती है।आसानी से बनने वाली ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. ग्रेवी बनाने के लिए
  2. 2मीडियम साइज प्याज़
  3. 3मीडियम टमाटर
  4. 5लहसुन की कलिया
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 टेबल स्पूनतेल
  8. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 3 टेबल स्पूनमलाई
  12. दूसरी आवश्यक सामग्री
  13. 1 टेबल स्पूनबटर
  14. 2 कपउबले स्वीट कॉर्न के दाने
  15. 1/2 टेबल स्पूनकसूरी मेथी पाउडर
  16. 1/2 टेबल स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    टमाटर,मिर्ची और प्याज़ के टुकड़े कर ले।(हमें पीसना ही है तो ज्यादा छोटे टुकड़े करने की आवश्यकता नहीं है।)लहसुन और अदरक को छिल के तैयार कर ले।

  2. 2

    तेल गरम कर के अदरक, मिर्ची और लहसुन डाले।४ से ५ सेकंड भून के फिर प्याज़ डाले।प्याज़ हलके गोल्डन ब्राउन हो जाए तब टमाटर डाले।एक मिनट भुने ।फिर हल्दी,नमक और लाल मिर्च पाउडर डाले।३ से ४ टेबल स्पून पानी डाले और धीमी आंच पर ५ से ७ मिनट पकने दे।गैस बंध कर के मिश्रण को ठंडा होने दे।

  3. 3
  4. 4

    अब तैयार मिश्रण को मलाई के साथ मिक्सर में ग्राइंड करके बारीक पेस्ट बना लें।

  5. 5

    कढ़ाई में बटर को गरम करके तैयार पेस्ट डाले।उबले स्वीटकॉर्न के दाने डाले।१/२ कप पानी डालकर ५ से ७ मिनट पकने दे।कसूरी मेथी और गरम मसाला डाले।अच्छे से मिलाकर १ मिनट पकाएं और रोटी, तंदूरी रोटी,पराठे या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes