चॉकलेट काजू बर्फी

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#Tyohar
त्यौहार चाहे कोई भी हो बिना मिठाई के अधूरा है सभी की अपनी-अपनी पसंद की मिठाई होती है और अगर काजू बर्फी की बात की जाए तो all most सभी को पसंद होती है मैंने पहली बार बनाई है बच्चों को और भी ज्यादा पसंद आए इसलिए मैंने चॉकलेट काजू वाली बर्फी बनाई है।

चॉकलेट काजू बर्फी

#Tyohar
त्यौहार चाहे कोई भी हो बिना मिठाई के अधूरा है सभी की अपनी-अपनी पसंद की मिठाई होती है और अगर काजू बर्फी की बात की जाए तो all most सभी को पसंद होती है मैंने पहली बार बनाई है बच्चों को और भी ज्यादा पसंद आए इसलिए मैंने चॉकलेट काजू वाली बर्फी बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
२-३ सर्विंग
  1. 1बाउल काजू पाउडर
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 1बाउल से थोड़ा कम शुगर पाउडर
  4. 1/2बाउल पानी
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. कटे काजू गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को तैयार करें।

  2. 2

    अब पैन में शुगर पाउडर, पानी डालकर चाशनी बनने रखें काजू पाउडर में मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें चाशनी दो तार वाली बनाएं।

  3. 3

    मिश्रण डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें थिक होने लगे तो गैस बंद करें अब इसको दो भागों में बांट लें एक भाग में कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें दूसरा प्लेन ही रखें।अब दो बटर पेपर लें और घी से हल्का सा ग्रीस करें।अब दोनों की एक ही शेप वाली लोई बनाकर रखें जैसे पिक में दिखाया है।

  4. 4

    दूसरे बटर पेपर से कवर करके हल्के हाथ से बेलन से बेल लें इसको मोटा ही बेलना है।अब मनपसंद कटर से कट करें।

  5. 5

    प्लेट में रखें और काजू से गार्निश करें अब बचे हुए मिश्रण को फिर से बटर पेपर में रखें और हल्के हाथ से बेल लें और धीरे-धीरे रोल करते जाएं और चाकू से १/२ इंच के टुकड़ों में कट करें। लीजिए चॉकलेट काजू बर्फी के साथ-साथ हमारे चॉकलेट काजू रोल्स भी तैयार हो गए हैं एक साथ हमारी दो मिठाई रेडी हो गई है। क्या आपको मिठाई पसंद आईं हैं?😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes