डोडा बर्फी(Doda Barfi recipe in Hindi)

DEEPANJALI SINGH
DEEPANJALI SINGH @cook_27167332
Lucknow

# tyohar पर कुछ मीठा हो जाए और कुछ हैल्दी

डोडा बर्फी(Doda Barfi recipe in Hindi)

# tyohar पर कुछ मीठा हो जाए और कुछ हैल्दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
  1. 100 ग्रामअंकुरित गेहूं
  2. 100 ग्रामदही
  3. 1 1/2 लीटर फुल क्रीम दूध
  4. थोड़ा सा कॉर्न सिरप
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. 100 ग्रामचीनी
  7. थोड़ा सा इलायची पाउडर और कुछ ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं को 12 घंटे के लिए भिगो देंगे उसके बाद एक कपड़े में उसको बांध के रख देंगे ताकि उसमें अंकुर निकल जाए फिर उसको हल्का सा मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे|

  2. 2

    दही में गेहूं को मिलाकर थोड़ी देर 10 मिनट के लिए रख दें|

  3. 3

    अब एक भारी तले की कढ़ाई ले करके उसमें दूध उबालने के लिए रखे दूध को अच्छे से उबाल आने दें और उसने यह गेहूं और दही का मिक्सचर डाल दें और उसको पकाते रहें|

  4. 4

    जब अच्छे से पक जाए तो इसमें चीनी मिक्स कर दें और इसमें थोड़ा सा कोको पाउडर और रेड फूड कलर मिक्स करके डाल दें और अच्छे से पकाएं और थोड़ा सा फिर उसके बाद बाद में कॉर्न सिरप और घी डाल कर अच्छे से भुन ले और ड्राई फ्रूट डालें|

  5. 5

    अब एक प्लेट ले और उसमें घी लगाएं और मिश्रण को फैला दे प्लेट पर चारों ओर बहुत अच्छे से और फिर ऊपर से ड्राई फ्रूट और डाल दे सेट होने पर बर्फी के आकार में कट करें और बर्फी को इंजॉय करें|

  6. 6

    बर्फी को इंजॉय करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
DEEPANJALI SINGH
DEEPANJALI SINGH @cook_27167332
पर
Lucknow
it's my passion
और पढ़ें

Similar Recipes