फ्लावर बालूशाही (flower balushahi recipe in Hindi)

Sharda parihar
Sharda parihar @cook_26469741
Kalyan ( Mumbai)
शेयर कीजिए

सामग्री

90 मीनीट
10 से 15 लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 1 कपघी
  3. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  4. 2चुटकी बेकिंग पाउडर
  5. आवश्यकता नूसारपानी
  6. 1/2 के जी शक्कर
  7. 1चुटकी केसरि कलर
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लीए

कुकिंग निर्देश

90 मीनीट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा लेकर ऊसमे नमक,बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करे अब घी गरम कर मैदे मे ईस तरह से मीलाना कि मैदा हात मे लेकर मूठ्ठी बन सके अब ऊसमे जरुरत के हिसाब से पानी मिलाकर आटा लगाये आटा सक्त नही लगाना है

  2. 2

    अब शक्कर लेकर ऊसमे थोडा पानी मिलाकर एक तार वाली चाशनी बना ले

  3. 3

    अब छोटे छोटे आकार मे बालूशाही बना ले (आपको जो आकार मे च्याहीये वो आकार मे बनाये) मैने फ्लावर और गोलगोल आकार की बनायी

  4. 4

    अब तेल गरम कर मीडीयम आॕच पर सुनहरा होने तक तले और गरम गरम ही चाशनी में डालकर मूरने के लीए 10 मिनीट छोड दे

  5. 5

    10 मिनीट बाद चाशनी से निकाल कर रेडी हैं रसीली बालूशाही

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sharda parihar
Sharda parihar @cook_26469741
पर
Kalyan ( Mumbai)
मूझे खाना बनाना और न्यू न्यू डीशेश बनाके खीलाना बहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes