गेहूं के आटे की चकली(wheat flour chakli recipe in hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#wd
इंटरनेशनल वीमेन डे पर आप सब को शुभकामनाएं।हर औरत की जिंदगी में एक ऐसा व्यक्ति होता हैं ।जो सबसे स्पेशल होता है।मेरी जिंदगी में वह जगह में अपनी मम्मी को देती हूं।जिनसे मैंने बहुत कुछ शीखने को मिला है।जब वो थी तब उनके हाथों की गेहूं की चकली हम सबको बहुत पसंद थी। ।हमारे घर पे सबको खाना पसंद थी।आज भी हम उन यादों और पल को याद करके दुखी हो जाता है।मैं यह रेसिपी को मेरी मम्मी को डेडिकेटेड करती है।जिनके हाथ पकड़कर मेने खाना बनाना शुरू किया था।मिस उ लॉट मम्मा

गेहूं के आटे की चकली(wheat flour chakli recipe in hindi)

#wd
इंटरनेशनल वीमेन डे पर आप सब को शुभकामनाएं।हर औरत की जिंदगी में एक ऐसा व्यक्ति होता हैं ।जो सबसे स्पेशल होता है।मेरी जिंदगी में वह जगह में अपनी मम्मी को देती हूं।जिनसे मैंने बहुत कुछ शीखने को मिला है।जब वो थी तब उनके हाथों की गेहूं की चकली हम सबको बहुत पसंद थी। ।हमारे घर पे सबको खाना पसंद थी।आज भी हम उन यादों और पल को याद करके दुखी हो जाता है।मैं यह रेसिपी को मेरी मम्मी को डेडिकेटेड करती है।जिनके हाथ पकड़कर मेने खाना बनाना शुरू किया था।मिस उ लॉट मम्मा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 कपचावल का आटा
  3. 1चम्मचअदरक मिर्च की पेस्ट
  4. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला
  5. 1 टी स्पूनतिल
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. नमक स्वादनुसार
  9. 1/2 कपदही
  10. 1टे स्पून तेल
  11. तलने के लिए तेल
  12. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आटे को मलमल कपड़े में डालकर स्टीमर में 15 मिनट के लिए स्टीम करे।फिर ठंडा होने दे।अब उसको पीट कर छलनी से छान लें।

  2. 2

    अब आटे में अदरक मिर्च की पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक,तिल तेल,धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाये।

  3. 3

    अब दही डाले।अब आटा गूंथे।आवश्यकता अनुसार पानी डालें अब चकली साँचे को ग्रीस करे।अब आटे को डालकर ढाककन बंद करके चकली बनाये।

  4. 4

    अब कढाई में तेल गरम करने रखे।अब तेल गरम होने पर चकली डालकर मीडियम आंच पर फ्राई करें।क्रिस्पी होने पर तेल से निकाल दें।इस तरह से सब चकली फ्राई कर ले।

  5. 5

    गेहूं के आटे की चकली बनकर तैयार है आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes