राजस्थान की हल्दी की सब्जी(Rajasthan ki haldi ki sabji recipe in Hindi)

Madhu Bhatnagar
Madhu Bhatnagar @cook_26514300
Sojat Rajesthan

खाने में बहुत टेस्टी लगती है ओर हेल्दी भी होती है|

राजस्थान की हल्दी की सब्जी(Rajasthan ki haldi ki sabji recipe in Hindi)

खाने में बहुत टेस्टी लगती है ओर हेल्दी भी होती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 500 ग्रामकच्ची हल्दी
  2. 250 ग्रामघी
  3. आवश्यकतानुसारप्याज, लहसुन, अदरक, टमाटर का पेस्ट
  4. 2 हरी मिर्च कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 3 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 8काजू
  9. 1 कपमटर के दाने
  10. 2तेज पत्ता
  11. 4काली मिर्च
  12. 4लौंग
  13. 500 ग्राम दही
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हल्दी को अच्छे से पानी से दो तीन बार धो लें।

  2. 2

    अब हल्दी को छील लें।

  3. 3

    इसके बाद कद्दुर किस से हल्दी को किस लें।

  4. 4

    अब कड़ाई में सारा घी डालकर गरम करे उसमे थोड़ी थोड़ी हल्दी को गुलाबी होने तक भूनें।

  5. 5

    तलने के बाद निकाल लें।

  6. 6

    अब कड़ाई में से घी को खाली कर दे चार टी स्पून घी बापस कड़ाई में डाल दे।

  7. 7

    अब इसमें सारे गरम मसाले, डालकर कुछ सेकड भूनने के बाद प्याज़ लहसुन अदरक, टमाटर का पेस्ट डालकर कुछ देर चलाएं अब सारा दही डाल कर खुशबू आने तक भूनें,मटर के दाने भी डाल कर कुछ देर चलाएं।

  8. 8

    अब सिखी हुईं हल्दी मिलाकर २० मिनट तक पकाएं काजू भी डाल दे।

  9. 9

    ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करके चपाती, पराठे के साथ सर्व करें

  10. 10

    जब भी खाना हो तो हल्दी की सब्जी गरम करके ही खाएं। सर्दी में घी जैम जाता है।।

  11. 11

    यह सब्जी घी में ही बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Bhatnagar
Madhu Bhatnagar @cook_26514300
पर
Sojat Rajesthan

Similar Recipes