हलवाई स्टाइल आलू टमाटर की सब्जी (halwai style aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#laal
ये सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी होती है।आप इसे पूरी ओर खस्ता दोनो से खा सकते हो।

हलवाई स्टाइल आलू टमाटर की सब्जी (halwai style aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

#laal
ये सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी होती है।आप इसे पूरी ओर खस्ता दोनो से खा सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1 चम्मचऑयल
  6. 2 चम्मचघी
  7. 2लौंग
  8. 2हरी इलायची
  9. 1बड़ी इलायची
  10. 2-3साबुत लाल मिर्च
  11. 1छोटा चम्मचजीरा
  12. 6काली मिर्च
  13. 1तेज पत्ता
  14. 1दालचीनी का टुकड़ा
  15. 1/4छोटा चम्मचहींग
  16. 1/2छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1.5 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  18. 1छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  20. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  21. 1छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  22. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सी का जार ले उसमे टमाटर,हरी मिर्च ओर अदरक को पीस ले। आलू को थोड़ा सा मैश कर ले और थोड़े बड़े टुकड़े कर ले।

  2. 2

    गैस पर कढाई रखे उसमे ऑयल ओर घी डालकर गरम करे।फिर उसमे सारे खड़े मसाले ओर जीरा डालकर भुने। गैस की फ्लेम लो ही रखे।

  3. 3

    फिर उसमे हींग डाले।उसके बाद उसमें हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर,धनिया पाउडर ओर जीरा पाउडर डालकर भुने।

  4. 4

    उसके बाद उसमे टमाटर की प्यूरी डालकर सभी मसाले को अच्छे से मिक्स करें ओर ढक्कर 3-4मिनट पकने दे।

  5. 5

    जब मसाला ऑयल छोड़ने लगे तब उसमे आलू को डालकर 2-3 मिनट भुने।फिर उसमे 2कप पानी ओर नमक डालकर गैस को मिडियम कर दे। और ढक्कर 4-5मिनट पकने दे।

  6. 6

    फिर उसको चलाये ओर कुछ बड़े आलू को हल्का सा चमचे की हेल्प से फोड़ दे। सब्जी अपने जरुरत के हिसाब से पतला या गाढ़ा रख सकते है।अब सब्जी में कसूरी मेथी को अपनी हथेली से रगड़कर सब्जी में डाल दे।और सब्जी को ऐसे ही 5मिनट ढक्कर रख दे।

  7. 7

    तैयार है हमारी हलवाई स्टाइल आलू टमाटर की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes