मारवाड़ी पारंपरिक कच्ची हल्दी की सब्जी

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

मारवाड़ी पारंपरिक कच्ची हल्दी की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 50ग्राम
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 4हरे प्याज़ बारीक कटे हुए
  4. 8हरी लहसुन बारीक कटे हुए
  5. 12कलियां लहसुन की बारी कटी हुई
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1टमाटर बारीक कटा
  8. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  9. 4 बड़े चम्मचमटर के दाने
  10. 1 छोटा चम्मचनमक
  11. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. 2 चम्मचदेसी घी
  13. 4लौंग
  14. 2तेज पत्ते
  15. 1मोटी इलायची
  16. 1छोटी इलायची
  17. 1 टुकड़ादालचीनी
  18. 2तेज पत्ती
  19. 1 बड़ा चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    हल्दी टमाटर प्याज़ हरा प्याज़ हरा लहसुन सफेद लहसुन की कलियां हरी मिर्च अदरक सब को बारीक काट लें तेजपत्ता दालचीनीलौंग छोटी इलायची मोटी इलायची सभी खड़े मसाले तैयार कर ले फिर एक कढ़ाई में दो चम्मच देशी घी लेंगे

  2. 2

    यह गर्म हो जाने पर उसमें हींग जीरा और तेज पत्ते डालेंगेऔर उसे थोड़ा चलाएंगे । फिर उसमें हरी मटर हरी प्याज़ हरी लहसुन हरी मिर्च अदरक डालेंगे और उसे चलाएंगे साथ ही उसमें बारीक कटी हुई हल्दी और टमाटर मिलाएंगे और नमक डालकरअच्छी तरह चलाएंगे जब टमाटर करने लगे तब उसमें एक चम्मच दही डालेंगे और लगातार चलाते हुए अच्छी तरह पक आएंगे

  3. 3

    सब्जी को 10 मिनट तकढककर पकाएं गे जिससे उसमें टमाटर और मटर अच्छी तरह गल जाएं

  4. 4

    लीजिए गरमा गरम हल्दी की सब्जी तैयार है

  5. 5

    यह सब्जी हड्डियों और जोड़ों के दर्द के लिए बहुत फायदेमंद होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes